27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम विवाह का मामला: कोर्ट परिसर में हंगामा, परिजन बेहोश

भागलपुर: सबौर थाना कांड संख्या 160/14 के अंतर्गत प्रेम विवाह मामले में शनिवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विवेकानंद प्रसाद की अदालत में 164 के तहत पुलिस की निगरानी में बयान दर्ज कराने लड़की कोर्ट में आयी थी. लड़की को देख परिजनों ने कोर्ट परिसर में हंगामा किया. लड़की के बड़े अब्बू मो मुश्ताक अहमद […]

भागलपुर: सबौर थाना कांड संख्या 160/14 के अंतर्गत प्रेम विवाह मामले में शनिवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विवेकानंद प्रसाद की अदालत में 164 के तहत पुलिस की निगरानी में बयान दर्ज कराने लड़की कोर्ट में आयी थी.

लड़की को देख परिजनों ने कोर्ट परिसर में हंगामा किया. लड़की के बड़े अब्बू मो मुश्ताक अहमद कोर्ट परिसर में चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गये.

लड़की पक्ष किसी हालत में प्रेम विवाह को मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि लड़की ने अपने बालिग होने और अपने पति के साथ रहने की बात अपने परिवार वालों से कर रही थी. लड़की के परिजनों का आरोप था कि लड़का पक्ष एक साजिश के तहत लड़की को बहला फुसला कर प्रेम विवाह करवा दिया. सबौर पुलिस भी लड़के पक्ष के साथ मिली है. काफी हंगामा के कारण लड़की का 164 का बयान दर्ज नहीं हो पाया. लड़की पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि हंगामा के कारण लड़की काफी तनाव में थी. वह बयान देने स्थिति में नहीं थी. न्यायिक दंडाधिकारी ने पहले लड़की को मेडिकल जांच कराने आदेश पुलिस को दिया. सोमवार को सीजीएम के कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज कराया जायेगा. फिलहाल लड़की को पुलिस की निगरानी में महिला थाना में रखा गया है.

क्या है मामला

सबौर थाना क्षेत्र के वंशीटीकर निवासी मौलाना इश्त्तेफाक की पुत्री और गांव के मो तबयक के पुत्र मो शकील उर्फ डब्लू ने 11 जून को घर से भाग कर प्रेम विवाह किया था. वंशीटीकर के लोगों के अनुसार पिछले तीन साल से दोनों में प्रेम चल रहा था. अचानक से विवाह करने के बाद लड़की शुक्रवार को एएसपी हर किशोर राय के कार्यालय में उपस्थित होकर अपने बालिग होने का साक्ष्य एएसपी को दिखाया. लड़की की पहुंचने की खबर सुन लड़की के परिजन भी एएसपी कार्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे. एएसपी ने 164 का बयान दर्ज कराने के लिए लड़की को पुलिस के निगरानी में कोर्ट भेज दिया.

लड़की के नाम करोड़ों की जमीन

लड़की के नाम बड़े अब्बू मो मुश्ताक अहमद ने करोड़ों की जमीन रजिस्ट्री किया है. लड़की के नाम से बैंक में आठ लाख रुपये जमा है. लड़की के परिजनों ने बताया कि अब्बू मो मुश्ताक को अपनी कोई संतान नहीं है. इस लिए मौलाना इश्त्तेकाक की पुत्री को गोद ले रखा था. अपनी सारी संपत्ति लड़की के नाम कर दिया था. परिजनों को आरोप है कि लड़का संपत्ति पर कब्जा करने के लिए लड़की के साथ प्रेम विवाह का जाल बुना है, ताकि करोड़ों की जमीन उसके हाथ लग सकें. इस बाबत जब लड़का पक्ष से पूछा गया, तो बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम चल रहा था. जो आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत व बेबुनियाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें