Advertisement
भागलपुर : कहां है कानून, टारगेट हो रहे हैं व्यवसायी, क्या हमें भगाने की है साजिश
भागलपुर : भागलपुर में कानून व्यवस्था दिन व दिन लचर होती जा रही है. बार-बार व्यवसायियों को ही टारगेट किया जा रहा है. क्या व्यवसायी फिर शहर से पलायन करने को विवश नहीं होंगे. क्या व्यवसायियों को भगाने की साजिश तो नहीं है. एक ही अपराधी बार-बार अपराध करता है और पुलिस प्रशासन उसे सुधार […]
भागलपुर : भागलपुर में कानून व्यवस्था दिन व दिन लचर होती जा रही है. बार-बार व्यवसायियों को ही टारगेट किया जा रहा है. क्या व्यवसायी फिर शहर से पलायन करने को विवश नहीं होंगे. क्या व्यवसायियों को भगाने की साजिश तो नहीं है.
एक ही अपराधी बार-बार अपराध करता है और पुलिस प्रशासन उसे सुधार नहीं सकता. उक्त बातें बुधवार को रेडिमेड होजियरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही.
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अंतर्गत सभी व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रेस कांफ्रेस कर आक्रोश व्यक्त किया. भागलपुर प्रक्षेत्र में व्यवसायियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं पर व्यवसायियों में उबाल है. पूर्वी बिहार से लेकर शहर के व्यवसायी संगठन एक मंच पर आ गये हैं.
मौके पर चेंबर के उपाध्यक्ष रमण साह, रेडिमेड हेजियरी एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र चौधरी, लायंस क्लब के आशीष सराफ, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नितिन भुवानिका, जॉनी संथालिया, नितेश संथालिया, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
व्यवसायी वर्ग की सुरक्षा के लिए आंदोलन करेगा राजद : बुलो
युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बुलो मंडल ने अपराधियों द्वारा व्यवसायी वर्ग को निशाना बनाने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है. बुलो मंडल ने कहा कि राजद प्रतिनिधिमंडल भागलपुर में लुटेरों का शिकार बने रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी कैलाश संथालिया से मिलेगा.
चैंबर आॅफ काॅमर्स के साथ मीटिंग कर राजद हर कदम उठायेगा. अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया, तो राजद आम लोगों के साथ सड़क पर आंदोलन करेगा. हर हाल में व्यापारी वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हाजीपुर व दरभंगा में भी व्यवसायी वर्ग को निशाना बनाया गया था.
घटना नहीं हो, इस पर ध्यान दे पुलिस : अशोक भिवानीवाला
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव अशोक भिवानीवाला ने कहा कि सोमवार को एक ओर जहां पूरा शहर नववर्ष के जश्न में डूबा था, वहीं दूसरी ओर से कोतवाली थाने के समीप घनी आबादी वाले क्षेत्र में अपराधियों ने रेडिमेड व्यवसायी कैलाश संथालिया के आवास पर बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दे दिया. प्रशासन की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसी घटना नहीं हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
राजनीतिक पार्टी गुंडे को नहीं दें संरक्षण : लालू शर्मा
भागलपुर जिला नागरिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव शर्मा लालू ने कहा कि सुशासन की सरकार में लगातार आपराधिक घटनाएं शर्मनाक है. प्रदेश के सभी राजनीतिक संगठन गुंडे को संरक्षण देना बंद कर दें. अपराध खुद घट जायेगा.
व्यवसायियों को मिले सुरक्षा : रतन संथालिया
चेंबर आॅफ कॉमर्स के पूर्व सचिव सीए रतन संथालिया ने कहा कि व्यवसायियों को पूर्ण सुरक्षा मिले. इसके लिए बाइक वाले पुलिस की व्यवस्था गली-मोहल्ले में की जाये. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये. साथ ही इसकी निगरानी शुरू हो. बढ़ते अपराध से व्यवसायियों का मनोबल गिरा है. नया पूंजी निवेश व नये उपक्रम की योजना से उनका रुझान बदलने लगा है.
लूटे गये सामान हाे बरामद : सुनील जैन
टेक्स्टाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि पुलिस प्रशासन से लूटे गये सामान को बरामद करने की मांग करते हैं. अपराधियों से व्यवसायी को टारगेट करने पर बाजार में भय व्याप्त है.
बाजार से मोहल्ले तक हो सुरक्षा : श्रवण बाजोरिया
मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने कहा कि शहर में जिस तरह से छीनाझपटी, रंगदारी व दुकान-घर में डाका डालने की घटना बढ़ रही है, उससे व्यवसायी वर्ग चिंतित है. दिन-दहाड़े दुकान में धमकी मिलना और शाम होते ही घर पर बदमाशों के पहुंचने का साहस कानून-व्यवस्था की ढिलाई को दरसाता है. बाजार से लेकर मोहल्ले तक सुरक्षा व्यवस्था बढ़े.
व्यवसायियों में एकजुटता की जरूरत : मोंटी जोशी
मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक अश्विनी जोशी मोंटी ने कहा कि व्यवसायियों को एकजुट होने की जरूरत है. पुलिस प्रशासन बाकी अपराधियों को गिरफ्तार करे. लूटे गये सामान को शीघ्र बरामद करें, तभी उनकी सफलता दिखेगी. अपराध हो ही नहीं, इसका प्रारूप तैयार करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement