Advertisement
सबौर : रिमझिम बारिश, बढ़ी ठंड, फसल को लाभ, आज भी बारिश की संभावना
सबौर : सर्द पछिया हवा के साथ हल्की बारिश के कारण सोमवार को भागलपुर सहित आसपास के इलाके में ठंड बढ़ गयी है. यह बारिश फसल के लिए अमृत की तरह है. मौसम वैज्ञानिक ने मंगलवार को भी बारिश की संभावना बतायी है. बीएयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठंड बढ़ेगी. तूफान का असर भागलपुर […]
सबौर : सर्द पछिया हवा के साथ हल्की बारिश के कारण सोमवार को भागलपुर सहित आसपास के इलाके में ठंड बढ़ गयी है. यह बारिश फसल के लिए अमृत की तरह है. मौसम वैज्ञानिक ने मंगलवार को भी बारिश की संभावना बतायी है. बीएयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठंड बढ़ेगी. तूफान का असर भागलपुर में आंशिक रहेगा. दक्षिणी क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
सोमवार को अधिकतम 26.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आद्रता 82 प्रतिशत और हवा दक्षिणी पश्चिमी 3.2 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली. पशुपालकों ने बताया कि दुधारु पशुओं ने दूध देना कम कर दिया है. बीएयू के पशु चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि प्रोटीन युक्त भोजन मवेशियों को दें. ठंड से बचाएं. खुरपा रोग से बचाव के लिए टीकाकरण करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement