21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : खबर छपते ही स्कूल पहुंचे इंजीनियर और मिस्त्री, लेकिन बिजली विभाग अब भी नींद में हैं

भागलपुर : जगदीशपुर के मध्य विद्यालय मुस्तफापुर में स्कूल परिसर से होकर गुजर रही बिजली के नंगी तार और चापाकल से निकल रहे गंदे पानी के मामले पर, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश और प्रभात खबर में खबर छपने के बाद अधिकारियों की नींद खुली. सर्व शिक्षा अभियान के इंजीनियर स्कूल पहुंचे और […]

भागलपुर : जगदीशपुर के मध्य विद्यालय मुस्तफापुर में स्कूल परिसर से होकर गुजर रही बिजली के नंगी तार और चापाकल से निकल रहे गंदे पानी के मामले पर, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश और प्रभात खबर में खबर छपने के बाद अधिकारियों की नींद खुली. सर्व शिक्षा अभियान के इंजीनियर स्कूल पहुंचे और वर्तमान समस्या पर प्रधानाध्यापक से लिखित आवेदन लिया.
इसके साथ-साथ पीएचइडी के पदाधिकारी ने भी अपना मिस्त्री भेजा और चापाकल की जांच करायी.मिस्त्री के अनुसार चापाकल के पाइप में खराबी है और इसे उखाड़ कर ही ठीक किया जा सकता है. लेकिन उन्हें पाइप उखाड़ने या बदलने का अधिकारियों का निर्देश नहीं मिला है. आदेश मिलते ही वे पाइप ठीक कर देंगे.
इंजीनियर यह भरोसा दिलाकर गये कि जल्द सारी समस्या दूर कर दी जायेगी. लेकिन बिजली विभाग के पदाधिकारियों की नींद अभी तक नहीं खुली. स्कूल बिल्डिंग के छज्जा के ठीक बगल से बिजली के नंगेे तार गुजर रहे हैं, इससे बच्चों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है.
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के पालन में दिक्कत
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को लिखा है कि स्कूल में समस्याओं के कारण शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का पालन करने में परेशानी हो रही है. हर समय किसी न किसी घटना की आशंका बनी रहती है. बावजूद इसके बिजली विभाग व पीएचइडी के पदाधिकारी समस्याओं के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें