Advertisement
नगर आयुक्त व महापौर के मनमुटाव से शहर का विकास हो रहा अवरुद्ध
भागलपुर : मेयर सीमा साहा और नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा के मनमुटाव से शहर का विकास अवरुद्ध हो रहा है. पूर्व में तीन सशक्त स्थायी समिति और दो सामान्य बोर्ड की बैठक में हुए निर्णय के प्रोसेडिंग की कॉपी अभी तक पार्षदों को नहीं मिली है. बुधवार को डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के कार्यालय […]
भागलपुर : मेयर सीमा साहा और नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा के मनमुटाव से शहर का विकास अवरुद्ध हो रहा है. पूर्व में तीन सशक्त स्थायी समिति और दो सामान्य बोर्ड की बैठक में हुए निर्णय के प्रोसेडिंग की कॉपी अभी तक पार्षदों को नहीं मिली है. बुधवार को डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के कार्यालय में पूर्व डिप्टी मेयर और पार्षदों के साथ बैठक में यह बातें सामने आयी.
बैठक में उपस्थित पार्षदों ने इस बात को लेकर आक्रोश जताया कि छह दिसंबर को होने वाली सशक्त स्थायी समिति के बैठक के पहले पार्षदों को प्रोसेडिंग की काॅपी उपलब्ध करायी जाये, तभी बैठक का मतलब सिद्ध होगा. बैठक में कहा गया कि जब मेयर से बात होने पर प्रोसीडिंग की कॉपी नगर आयुक्त के पास होने की बात कही जाती है और नगर आयुक्त से बात होने पर प्रोसेडिंग की कॉपी मेयर के पास होने की बात कही जाती है.
सभी पार्षद और डिप्टी मेयर यह जानना चाहते हैं कि क्या इतने बड़े सरकारी तंत्र में जिम्मेदाराना पद पर बैठे मेयर और नगर आयुक्त द्वारा इस तरह के बचकाना जवाब देना अशोभनीय है. बैठक में पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, सदानंद चौरसिया, प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह, दिनेश तांती, कुमारी कल्पना, गोविंद बनर्जी सहित कई पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे.
मेयर ने लोगों की शिकायत पर किया लाजपत पार्क का निरीक्षण
भागलपुर शहर की जलापूर्ति योजना को देख रही पैन इंडिया एजेंसी द्वारा शहर के लाजपत पार्क में बनाये जा जल मीनार के रखे सामान के कारण लोगों को सुबह और शाम टहलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत मेयर सीमा साहा से की. मेयर ने बुधवार को लाजपत पार्क परिसर का निरीक्षण किया और लोगों की परेशानी को जाना.
मेयर ने बताया कि लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. लोगों की शिकायत पर यहां पहुंचे हैं. मेयर ने बताया कि उन्होंने पैन इंडिया एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड से इस बात की शिकायत की और कहा कि लोगों को टहलने में परेशानी हो रही है. आप इस समस्या का समाधान करें. एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड राजीव मिश्रा ने बताया कि लोगों को परेशानी नहीं होगी. इसकी व्यवस्था की जायेगी.
शहर के रैन बसेरा को किया जायेगा दुरुस्त
भागलपुर . ठंड के दिनों में गरीब लोगों के रहने के लिए नगर निगम रैन बसेरा का निर्माण किया है. लेकिन ठंड के बाद रैन बसेरा की स्थिति बदहाल हो जाता है. प्रभात खबर ने 26 नवंबर के अंक में रैन बसेरा की बदहाल स्थिति को उजागर किया था. उसके बाद नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने बुधवार को रैन बसेरा को सुविधायुक्त बनाने को लेकर कड़े निर्देश दिये. नगर आयुक्त ने कहा कि रैन बसेरा को दुरुस्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement