भागलपुर: मुख्यालय छोड़ने से पहले सभी स्वास्थ्य पशुपालन अधिकारी मुख्यालय को सूचित करें. जिस-जिस प्रखंड में पशु चिकित्सा अस्पताल का भवन तैयार हो गया है.
वहां प्रखंड स्वास्थ्य पशुपालन पदाधिकारी स्थायी रूप से निवास करें. सोमवार को जिला पशुपालन कार्यालय में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राम नरेश शर्मा ने सभी टीवीओ,एपीओ प्रखंड स्वास्थ्य पशुपालन पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही.
उन्होंने सभी पदाधिकारियों से दो दिनों के अंदर चिरागी और बेचिरागी गांव की सूची देने का निर्देश दिया. उन्होंने संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिया. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राम नरेश शर्मा, टीवीओ मोबाइल डॉ अंजली कुमारी सिन्हा, एपीओ डॉ प्रवीण कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ परिहार सहित सभी पदाधिकारी थे.