भागलपुर: चंपा नदी स्थित पुराने पुल की मरम्मत को लेकर कराया गया टेंडर रद्द हो गया है. राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सिंगल टेंडर होने से टेंडर रद्द किया गया है. सिंगल टेंडर होने के कारण सहमति के लिए मुख्य अभियंता के पास भेजा गया था, लेकिन सहमति प्राप्त नहीं हो सकी. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही पुनर्निविदा कराया जायेगा.
पुनर्निविदा के बाद चंपा पुल के फाउंडेशन का काम 34.33 लाख रुपये से कराया जायेगा, एंगिल बदले जायेंगे. इसके अलावा ज्वाइंट की मरम्मत करायी जायेगी. बोल्डर पिचिंग का कार्य होगा और पुल को पेंट कराया जायेगा. फिलहाल पुराना चंपा पुल जजर्र हो चुका है.
भारी वाहनों के आवागमन से पुल थर्रा उठता है. इसे देख विभाग ने बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने को लेकर पुल के दोनों किनारे फिक्स बैरियर लगाया था, इसमें एक ओर का बैरियर खुल गया है. इससे कभी भी घटना होने की आशंका है.