भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में उसके स्थापना वर्ष 1941 से कॉमर्स की पढ़ाई की शुरुआत हुई. कॉमर्स पढ़ने वाले स्टूडेंट की पहली पसंद मारवाड़ी कॉलेज ही होता है. कॉमर्स में नामांकन के लिए मारवाड़ी कॉलेज में काफी भीड़ रहती है. कामर्स में ग्रेजुएशन के इच्छुक विद्यार्थी इस कॉलेज को पहली पसंद मानते हैं.
हर साल कॉमर्स में यहां का रिजल्ट काफी बेहतर रहता है. कॉमर्स में ग्रेजुशन के अलावा आर्ट्स, साइंस व चार वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है.
आर्ट्स में अंगरेजी, हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, दर्शनशास्त्र, पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, साइकोलॉजी, आइआरपीएस व साइंस में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स, बॉटनी, जूलॉजी व स्टेटिक्स में ग्रेजुएशन को कोर्स होता है. वहीं इस कॉलेज में चार वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है.