भागलपुर: भीषण गरमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कड़ी धूप में बच्चे-बड़े सभी बीमार पड़ रहे हैं. गरमी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थो और मौसमी फलों के जूस की दुकान पर तो लोगों की भीड़ दिख रही है. धूप से बचने के लिए लोग मुंह और शरीर को यथासंभव ढंक कर चल रहे हैं. दोपहर में बस व रेल में भी यात्रियों की संख्या काफी कम दिखती है.
न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कम अंतर . मौसम विज्ञान केंद्र में शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को तापमान 31 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं, साथ ही गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है. हालांकि इसे मॉनसून की दस्तक नहीं माना जा सकता. आमतौर पर बिहार में 15 से 20 जून के बीच मॉनसून प्रवेश करता है. पिछले साल शुरू में मॉनसून ने किसानों को खूब छकाया था. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण के राज्यों में मॉनसून प्रवेश कर चुका है. जिन किसानों ने धान का बिचड़ा खेतों में डाल लिया है वे मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बीमारी से बचने के लिए खान-पान का रखें ध्यान . चिकित्सकों का कहना है कि गरमी से यथासंभव बचने का प्रयास करें. इससे कई बीमारियां होने की संभावना रहती है. गरमी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की जरूरत है. चिकित्सक तरबूज, अंगूर, मौसमी, संतरा, नींबू जैसे रसीले फल व सलाद भी खाने की सलाह देते हैं.