भागलपुर: प्रभात खबर की ओर से मेधावी विद्यार्थियों की मदद के लिए शुक्रवार को स्कॉलरशिप टेस्ट हुआ. मंदरोजा स्थित एसकेपी विद्या विहार केंद्र पर परीक्षा हुई, जिसमें चार सौ से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.
बच्चे टेस्ट से एक घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये थे. परीक्षा में हिस्सा लेने आये 13 जिलों के विद्यार्थियों में गजब का उत्साह था.
परीक्षा में विभिन्न जिलों के विद्यार्थी शामिल हुए. इनमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज के विद्यार्थी शामिल थे. टेस्ट में मोबाइल, कैलकुलेटर, लैपटॉप या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर प्रवेश करने पर मनाही थी.