Advertisement
भागलपुर : मुल्खी की आंखों की टॉर्च टेस्ट रिपोर्ट भेजी गयी कोलकाता
भागलपुर : बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के रिखिया राजदह गांव में 28 अक्टूबर की देर रात डेढ़ माह की नेत्रहीन बच्ची मुल्खी की शनिवार इको कार्डियोलॉजी की रिपोर्ट आयी. पीआइसीयू में भर्ती मुल्खी की रिपोर्ट देखने के बाद डाॅक्टरों ने बताया कि हार्ट पूरी तरह स्वस्थ है. रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं दिख रही […]
भागलपुर : बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के रिखिया राजदह गांव में 28 अक्टूबर की देर रात डेढ़ माह की नेत्रहीन बच्ची मुल्खी की शनिवार इको कार्डियोलॉजी की रिपोर्ट आयी. पीआइसीयू में भर्ती मुल्खी की रिपोर्ट देखने के बाद डाॅक्टरों ने बताया कि हार्ट पूरी तरह स्वस्थ है. रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं दिख रही है. बच्ची की देखभाल कर रही चाइल्ड लाइन बांका की जिला काउंसलर बेबी कुमारी ने बताया कि दो दिन बाद बच्ची की आंख की रिपोर्ट आयेगी.
आंख के डॉक्टरों ने तीन दिन पहले बच्ची की टॉर्च टेस्ट किया गया है. रिपोर्ट को जांच के लिये कोलकाता के आई हॉस्पिटल भेजी गयी है. कोलकाता से रिपोर्ट आने के बाद ही डॉक्टर निर्णय लेंगे, कि बेहतर इलाज के लिये बच्ची को कहां रेफर किया जाये. अब उसकी तबीयत में काफी सुधार दिख रहा है. बच्ची का इलाज मायागंज अस्पताल के पीआइसीयू कक्ष में हो रहा है.
इससे पहले मुल्खी के सिटी स्कैन की रिपोर्ट आ चुकी है. सिटी स्कैन में उसके सिर के बाहरी हिस्से में हल्की चोट आयी है. सिर के अंदरूनी हिस्से में किसी तरह की गहरी चोट नहीं आयी है. डॉक्टरों का कहना है कि बेहतर इलाज से धीरे-धीरे बच्ची की अंदरूनी चोट भी ठीक हो जायेगा. बता दें कि बुधवार को बच्ची के आंखों की भी जांच की गयी थी.
अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल बताया कि स्वास्थ्य में दिनों दिन काफी सुधार दिख रहा है. चार से पांच दिनों में वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेगी. मायागंज अस्पताल में बच्चों के आइसीयू में डेढ़ माह की नेत्रहीन मुल्खी को जब उसके माता-पिता ने उसे गड्ढे में दफनाया, तब से अबतक 150 घंटे से अधिक समय बीत चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement