27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर से आने वाले ऑटो को शहर में नो इंट्री, पहले दिन मिली राहत

भागलपुर : शहरी क्षेत्र में लगने वाले जाम के झाम से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिये भागलपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नयी ट्रैफिक व्यवस्था शुरू की गयी है. बाहर से आने वाले ऑटो को रोकने के लिये शहरी सीमा क्षेत्र में तीन प्वाइंट्स बनाये गये हैं. प्वाइंट्स पर ऑटो रोकने और परमिट की चेकिंग के […]

भागलपुर : शहरी क्षेत्र में लगने वाले जाम के झाम से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिये भागलपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नयी ट्रैफिक व्यवस्था शुरू की गयी है. बाहर से आने वाले ऑटो को रोकने के लिये शहरी सीमा क्षेत्र में तीन प्वाइंट्स बनाये गये हैं. प्वाइंट्स पर ऑटो रोकने और परमिट की चेकिंग के लिये फोर्स की तैनाती की गयी है. जिन जगहों पर प्वाइंट्स बनाये गये हैं, उनमें जीरोमाइल चौक, चंपानगर मदनीनगर चौक व गुड़हट्टा चौक शामिल हैं.
शहर में लगातार लगने वाली जाम से होने वाली परेशानी और शहरी क्षेत्र में बढ़ते ऑटो के लोड के मद्देनजर नयी व्यवस्था को लागू किया गया है. हालांकि सोमवार को इस नयी व्यवस्था को जीरोमाइल चौक पर लागू किया गया था. जिसके बाद मंगलवार को मदनीनगर चौक और गुड़हट्टा चौक पर भी लागू कर दिया गया है.
जीरोमाइल चौक पर इसके लिये एक पदाधिकारी और चार ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गयी है, वहीं गुड़हट्टा चौक पर एक पदाधिकारी और तीन जवान तैनात किये गये हैं. मदनीनगर चौक पर भी एक पदाधिकारी और दो जवानों को तैनात किया गया है. तैनात किये गये जवानों को ऑटो के परमिट को चेक करने के लिये विशेष ट्रेनिंग भी दी गयी है. हालांकि बाहर से आने वाले लोगों को इस नयी व्यवस्था से कुछ परेशानी का सामना पड़ा सकता है. उक्त प्वाइंट्स पर उतरने के बाद पैसेंजरों को शहर में प्रवेश के लिये दूसरा ऑटो लेना होगा.
लागू होगा रूट कोड : ट्रैफिक प्रभारी
लागू हुई नयी व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक प्रभारी शोएब आलम ने बताया कि नयी ट्रैफिक व्यवस्था को प्रयोग के रूप में लागू किया गया है. अगर इस नयी व्यवस्था से शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलती है तो जल्द ही वरीय अधिकारियों और परिवहन विभाग के पदाधिकारियों से बात कर ऑटाे रूट कोड को भी लागू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शहर में चलने वाले कई ऑटो ऐसे भी हैं, जोकि बिना परमिट के ही चल रहे हैं. ऐसे ऑटो के परिचालन पर भी पूरी तरह से रोक लगायी जायेगी.
इन प्वाइंट्स से आगे नहीं बढ़ पायेंगे इस रूट के ऑटो/सवारी गाड़ी
प्वाइंट्स रूट
जीरोमाइल चौक नवगछिया, सबौर, घोघा, कहलगांव, निर्माणाधीन बाइपास
गुड़हट्टा चौक अमरपुर-कजरैली, रजौन-जगदीशपुर, गोराडीह-लोदीपुर
मदनीनगर चौक सुलतानगंज-अकबरनगर.
बरारी के रास्ते कर रहे थे शहर में प्रवेश, जवानों की हुई तैनाती
जीरोमाइल चौक पर लागू हुई नयी ट्रैफिक व्यवस्था के बाद सोमवार और मंगलवार को देखा गया कि नवगछिया और सबौर की ओर से आने वाले कई ऑटो अप्रोच रोड स्थित पुराने टॉल प्लाजा के बगल से शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. इस बात की शिकायत मिलने पर मंगलवार देर शाम ही उक्त प्वाइंट पर भी ऑटो के प्रवेश पर रोक के लिये जवानों को तैनात कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें