Advertisement
भागलपुर : दुर्गाबाड़ी व सत्कार क्लब प्रथम, जुबक संघ व हाउसिंग कॉलोनी को मिला दूसरा स्थान
रोटरी पूजा परिक्रमा अवार्ड 2018 में विजेता पूजा पंडालों को मिला पुरस्कार भागलपुर : रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शनिवार को होटल अतिथि पैलेस में रोटरी पूजा परिक्रमा अवार्डस 2018 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सभा की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. ग्रुप ए में भागलपुर दुर्गाबाड़ी प्रथम, जुबक संघ द्वितीय एवं […]
रोटरी पूजा परिक्रमा अवार्ड 2018 में विजेता पूजा पंडालों को मिला पुरस्कार
भागलपुर : रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शनिवार को होटल अतिथि पैलेस में रोटरी पूजा परिक्रमा अवार्डस 2018 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सभा की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. ग्रुप ए में भागलपुर दुर्गाबाड़ी प्रथम, जुबक संघ द्वितीय एवं मुंदीचक गढ़ैया तृतीय स्थान पर रहे तो ग्रुप बी में सत्कार क्लब-कचहरी चौक प्रथम, हाउसिंग कॉलोनी, कालीबाड़ी तृतीय, नवयुवक कल्याण संघ-बड़ी खंजरपुर चतुर्थ एवं आदमपुर दुर्गा पूजा समिति पंचम स्थान पर रहे. क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सत्यजीत सहाय ने सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ये पुरस्कार शहर में एक सुंदर, सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित दुर्गापूजा आयोजन को बढ़ावा देने के लिए पिछले छ: वर्षों से दिया जा रहा है.
संयोजक रोटेरियन रूप कुमार ने बताया कि बजट के आधार पर दो ग्रुपों में पूजा आयोजकों का वर्गीकरण किया गया और सात निर्णायकों द्वारा विजेताओं का निर्णय किया गया. निर्णय करते समय दस पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें प्रतिमा, पंडाल सज्जा, लाइटिंग, वॉलंटियर्स, दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, लाइसेंस, साफ-सफाई व पर्यावरण का संरक्षण शामिल थे. पुरस्कार वितरण में एनके सिंह, राजेश वर्मा, क्लब के सचिव राजकुमार, डाॅ अंजना प्रकाश शामिल हुए.
इस मौके पर काशीनाथ सर्खेल, बिलास कुमार बागची, अमित राय, अनिमेष कर्मकार, गौरी राय, जयजीत दत्ता, विनोद बैद, मिथिलेश कुमार सिन्हा, पापिया कुमार, राम कुमार मिश्रा, नमिता सहाय, जयंत घोष आदि उपस्थित थे. डॉ राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement