27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रसेन महाराज की जयंती पर कई आयोजन, बच्चे, बुजुर्ग, महिला व युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

भागलपुर : अग्रसेन महाराज के पदचिह्नों पर आज भी अग्रवाल समाज के लोग चल रहे हैं, जो सराहनीय है. अग्रोहा से उठ कर जहां गया, वहीं की संस्कृति में अपने को ढाल लिया. आज जो समाज के लोग उनकी जयंती पर समारोह आयोजित कर रहे हैं, यह भी उनके द्वारा सामाजिक कल्याण के लिए किये […]

भागलपुर : अग्रसेन महाराज के पदचिह्नों पर आज भी अग्रवाल समाज के लोग चल रहे हैं, जो सराहनीय है. अग्रोहा से उठ कर जहां गया, वहीं की संस्कृति में अपने को ढाल लिया. आज जो समाज के लोग उनकी जयंती पर समारोह आयोजित कर रहे हैं, यह भी उनके द्वारा सामाजिक कल्याण के लिए किये गये कार्य का प्रताप है.
उक्त बातें प्रति कुलपति डॉ पवन पोद्दार ने रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह में कही. अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ पवन पोद्दार, उप महापौर राजेश वर्मा, रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक एसके लाल, बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक गिरीश चंद्र सिंहल, पूर्व महापौर दीपक भुवानियां दीपू, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ शंभु दयाल खेतान, लक्ष्मीनारायण डोकानिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
बनवारी सांवरमल व सुलोचना को मिला अग्ररत्न सम्मान
इस साल बनवारी लाल खेतान, सांवरमल बाजोरिया एवं सुलोचना सलारपुरिया को अग्ररत्न का सम्मान प्रदान किया गया. उप मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि अग्रवाल सम्मेलन की ओर से एक साथ मिलजुल कर साल में एक बार जो समाज की एकजुटता को कायम रखने का कार्यक्रम होना सराहनीय है.
पूर्व मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि भागलपुर के विकास में अग्रवाल समाज का योगदान रहा है और रहेगा. महामंत्री संजय जैन ने अग्रसेन महाराज के एक ईंट, एक रुपया द्वारा समाजवाद के सिद्धांत की जानकारी दी. समारोह में मीडिया प्रभारी नरेश खेमका थे. कार्यक्रम का संचालन संयोजक अभिषेक डालमिया, रंजीत झुनझुनवाला, मदन मोहन अग्रवाल, नरेश खेमका, नवनीत सराफ ने किया.
18 गोत्र की झांकी के साथ निकली शोभायात्रा
समारोह की शुरुआत अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाल कर की गयी. शोभायात्रा देवी बाबू धर्मशाला से निकल कर विभिन्न मार्गों से हाेते हुए पुन: धर्मशाला में पूरी हुई. शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के 18 गोत्र की झांकी प्रस्तुत की गयी. शोभायात्रा का स्वागत जगह-जगह फूलों की वर्षा कर किया गया. शोभायात्रा का संचालन जॉनी संथालिया ने किया. इसके बाद हवन-पूजन कार्यक्रम हुआ.
बच्चों ने एक से एक प्रस्तुति दे सबको झुमाया
बच्चों की बीच पेंटिंग प्रतियोगिता, हस्तशिल्प प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, इंसटेंट कुकिंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. सीए बनी साक्षी अग्रवाल, तृप्ति केडिया, आरची जालान, रिचा जैन, मेघा डूमरेवाल, राकेश खेमका, गौरव माहेश्वरी, शिवम जालान, उमंग केडिया, पुष्पदीप रूंगटा एवं निशांत झुनझुनवाला को सीएस व सीएमए के लिए सम्मानित किया गया.
अशोक कुमार एवं हर्ष कुमार ढांढानिया ने मारवाड़ी कॉलेज के तीनों संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को राय बहादुर वंशीधर ढांढानिया सम्मान प्रदान किया गया. मौके पर सारिका जैन, प्रभा कोटरीवाल, नीलम ढांढानिया, सरोज जैन, मधु झुनझुनवाला, नीतू झुनझुनवाला, रामगोपाल पोद्दार, आशीष सराफ, मनीष बुचासिया, पंकज जालान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें