28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : पांच पूजा को कई जगहों पर वेदी पर स्थापित होगी प्रतिमा

भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को वैदिक विधि-विधान से चौथी पूजा हुई. चौथी पूजा पर कुष्माण्डा स्वरूप की पूजा भक्ति भाव से की गयी. रविवार को पांचवीं पूजा पर स्कंद माता की पूजा होगी. वहीं बांग्ला विधि-विधान से होने वाली पूजा स्थानों दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, रिफ्यूजी कॉलोनी आदि में पंचमी पूजा पर मां […]

भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को वैदिक विधि-विधान से चौथी पूजा हुई. चौथी पूजा पर कुष्माण्डा स्वरूप की पूजा भक्ति भाव से की गयी.
रविवार को पांचवीं पूजा पर स्कंद माता की पूजा होगी. वहीं बांग्ला विधि-विधान से होने वाली पूजा स्थानों दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, रिफ्यूजी कॉलोनी आदि में पंचमी पूजा पर मां दुर्गा की प्रतिमा को वेदी पर स्थापित की जायेगी. दुर्गा पूजा के दौरान विविध संस्कृति की झलक दिखेगी. मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी और मानिक सरकार घाट रोड स्थित कालीबाड़ी में बंगला विधि-विधान से पूजा होती है. दोनों स्थानों पर सांस्कृतिक आयोजन व पूजन के विधि-विधान में कुछ समानता जरूर दिखती है. बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा के अध्यक्ष तरुण घोष एवं संयोजक अशोक सरकार ने बताया कि रिफ्यूजी कॉलोनी में दो स्थानों पर बांग्ला विधि-विधान से पूजा-अर्चना हो रही है.
यहां पर सप्तमी को सुबह महिला-पुरुष श्रद्धालु गंगा से कलश में जल भर कर लायेंगे और मां को समर्पित करेंगे. इसके बाद ही प्राण-प्रतिष्ठा होगी. काली बाड़ी में बंगला विधि-विधान से पूजा-अर्चना होगी. काली बाड़ी पूजा समिति के महासचिव विलास बागची ने बताया कि रविवार को माता को वेदी पर स्थापित किया जायेगा. दुर्गाबाड़ी के सचिव सुब्रतो माेइत्रा ने बताया कि दुर्गाबाड़ी में पंचमी को मां का बोधन है. साथ ही मां को वेदी पर स्थापित किया जायेगा. षष्ठी पर सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ होगा, जो नवमी तक चलेगा. दशमी को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें