भागलपुर: अब शिक्षा विभाग राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के जरिये स्कूल की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगा. स्कूल में पठन -पाठन सुचारु रूप से चल रहा है अथवा नहीं, कक्षा में कितने छात्र उपस्थित हैं, शिक्षक समय से आ रहे है, या नहीं, स्कूलों में सरकारी योजना की क्या स्थिति है, स्कूल कितने बजे खुले और बंद हुए.
इन तमाम चीजों पर पर आरएमएसए नजर रखी जायेगी. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक व माध्यमिक स्कूलों की आइडी बनायी जायेगी.
पहले चरण में 72 स्कूलों में आइडी बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो जून के अंत तक आरएमएसए कार्यालय से उच्चतर माध्यमिक व माध्यमिक स्कूलों को जोड़ दिया जायेगा.
जिले के लगभग डेढ़ सौ से अधिक उच्चतर माध्यमिक व माध्यमिक स्कूलों में स्कूल आइडी तैयार करायी जायेगी. फिलहाल जून के अंत तक 72 स्कूलों में यह तैयार हो जायेगी. स्कूल आइडी के माध्यम से स्कूल की सारी गतिविधियों पर नजर रहेगी. प्रत्येक दिन स्कूल प्रशासन को स्कूल आइडी के माध्यम से शिक्षा विभाग के आरएमएसए कार्यालय को जानकारी देनी होगी.
पवन कुमार, डीपीओ उच्चतर माध्यमिक शिक्षा