Advertisement
दो दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ हाफिज का बयान आरोपित बता बच्ची की मां ने दर्ज कराया केस
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी के समीप रविवार दोपहर हाफिज के साथ मारपीट, अपहरण और हत्या की आशंका की शिकायत दर्ज की गयी थी. बाद में रविवार देर रात ही हाफिज भागलपुर स्टेशन पर एक कोने में घायल अवस्था में पुलिस को मिले. जिसके बाद हबीबपुर पुलिस ने हाफिज को इलाज के लिये […]
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी के समीप रविवार दोपहर हाफिज के साथ मारपीट, अपहरण और हत्या की आशंका की शिकायत दर्ज की गयी थी. बाद में रविवार देर रात ही हाफिज भागलपुर स्टेशन पर एक कोने में घायल अवस्था में पुलिस को मिले. जिसके बाद हबीबपुर पुलिस ने हाफिज को इलाज के लिये मायागंज अस्पताल भेज दिया था.
घटना को दो बीतने के बाद भी मायागंज अस्पताल के सर्जरी वार्ड में पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रहे हाफिज गुलफराज ने पुलिस को अपना बयान दर्ज नहीं कराया है. उधर मामले में हाफिज के घर के सामने रहने वाली सात साल की बच्ची की मां ने अपनी बच्ची के साथ गलत हरकत करने पर महिला थाना में पोक्सो एक्ट का केस दर्ज कराया है. सात वर्षीय बच्ची ने हाफिज पर आरोप लगाया है कि पंद्रह दिन पूर्व हाफिज गुलफराज ने उनकी बच्ची को सिगरेट लाने के पैसे देकर बुलाया था.
सिगरेट लेकर आने के बाद हाफिज ने उनकी बेटी के साथ गलत हरकत की. मामले में महिला थाने की पुलिस ने बच्ची का मेडिकल जांच कराये जाने के बाद कोर्ट में 164 का बयान भी कराया. रविवार रात बरामदगी के बाद मायागंज अस्पताल ले जाते वक्त हाफिज ने थानाध्यक्ष को बताया था कि विगत शुक्रवार रात उसका अपहरण कर मारपीट की गयी थी.
तिलकामांझी थानाध्यक्ष को निंदन की सजा
भागलपुर. अमरजीत हत्याकांड मामलें में ससमय दस्तावेजों को जमा नहीं करने पर एसएसपी द्वारा तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी को एक निंदन की सजा दी गयी है. संजय कुमार सत्यार्थी पर हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप था, जिस पर एसएसपी ने संज्ञान लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement