नाथनगर : लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने से नाथनगर के दियारा के कई गांव पानी से घिर गये हैं. लोगों के घर तक पानी पहुंच गया है. यह हाल शंकरपुर, बैरिया, अमरीविशनपुर आदि पंचायतों के करीब दर्जन भर गांवों की है. लोग माल-मवेशी लेकर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं. लोगों ने बताया कि गांव के चारों ओर खेत जलमग्न हो चुके हैं. पानी लोगों के घर घुसने में अब कम ही समय बचा है. चारों ओर पानी फैलने से लोगों का मुख्य बाजार जाने का रास्ता ध्वस्त हो चुका है.
एक गांव से दूसरे गांव व खेत खलिहान जाने का रास्ता डूब चुका है. आवागमन के लिए नाव ही एक सहारा बचा है, जिसके सहारे लोग आ जा रहे है. लोगों को मुख्य मार्ग आने-जाने में काफी समय लग रहा है. प्रशासन ने परिचालन के लिए शंकरपुर में पांच नाव दिया है. लोगों की आबादी इतनी अधिक है कि पांच नाव पर्याप्त नहीं है. ग्रामीण और नाव की जरूरत बता रहे हैं. बुधवार को ग्रामीण सीओ के पास पहुंचे, सीओ ने फिलहाल उसी से काम चलाने की बात कह नाव देने से मना कर दिया. ओवरलोडिंग पर निगरानी के लिए प्रशासन के कोई कर्मी तैनात नहीं है.