23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में युवती का बह रहा शव हुआ वायरल पुलिस ने कहा अफवाह फैलाने की कोशिश

की जा रही छानबीन नारायणपुर : भवानीपुर थाना अंतर्गत कोसी नदी में एक युवती का शव बहने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. तस्वीर पोस्ट करने वाले ने नारायणपुर के एक ग्रुप में कहा है कि यह तस्वीर भवानीपुर के कोसी नदी की है. हालांकि पुलिस ने इसे अफवाह बताया है. नवगछिया एसपी […]

की जा रही छानबीन

नारायणपुर : भवानीपुर थाना अंतर्गत कोसी नदी में एक युवती का शव बहने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. तस्वीर पोस्ट करने वाले ने नारायणपुर के एक ग्रुप में कहा है कि यह तस्वीर भवानीपुर के कोसी नदी की है. हालांकि पुलिस ने इसे अफवाह बताया है. नवगछिया एसपी ने भी एक व्हाट्सएप मैसेज अपने ग्रुप पर जारी किया है.

वयरल तस्वीर में है क्या : तस्वीर पोस्ट करने वाले का कहना है कि लड़की की नाक में ऑक्सजन पाइप जैसी कुछ चीज लगी थी. तस्वीर में मृतका के शरीर पर लाल रंग की कुरती और काले रंग का पायजामा था. पहनावे से वह संभ्रांत घराने की लगती है.

नारायणपुर क्षेत्र में सक्रिय नारायणपुर अपडेट नामक ग्रुप पर मंगलवार को दिन के 11:08 बजे नदी में बहती युवती की लाश की 11 तस्वीरें पोस्ट की गयी हैं. देर शाम तक जब छानबीन की गयी तो नारायणपुर अपडेट ग्रुप पर 8405020313 मोबाइल नंबर व्हाट्सएप्प संचालित करने वाले गौतम सिंह और 8051 7793 94 मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप्प संचालित करने वाले मानवता टेक्नोलॉजी ने कहा कि तस्वीर नारायणपुर भवानीपुर की है. यह पूछे जाने पर कि यह तस्वीर किसने ली है तो दोनों का कोई जवाब नहीं आया. सच्चाई का पता तो तस्वीरों की छानबीन के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

कहते हैं थानाध्यक्ष : भवानीपुर नारायणपुर थाना के थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि यह अफवाह है इस तरह की कोई सूचना पुलिस को नहीं है. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

वीडीयो की हो रही जांच, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी

नवगछिया एसपी निधि रानी ने व्हाट्सएप्प मैसेज जारी किया है. उन्होंने कहा है कि व्हाट्एप्प ग्रुप में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला की लाश नदी में बहते हुए दिख रही है. वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली थी. कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा पुलिस विरोधी माहौल बनाया जा रहा है. वीडियो की जांच की जा रही है. अफवाह पैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

पंसस पति से फोन पर पांच लाख की रंगदारी मांगी

हमारे कार्यकर्ताओं को किया जा रहा टारगेट : उपेंद्र कुशवाहा

रालोसपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इस मामले की जानकारी ली. उन्होंने आशा जायसवाल को आश्वासन दिया कि इस संबंध में एसएसपी से बात की जायेगी. कुशवाहा ने कहा कि जानबूझ कर रालोसपा के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. बिहार के कई जिलों में हमारे कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए पार्टी स्तर से पुलिस प्रशासन से बात की जा रही है.

इधर रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने आशा जायसवाल से घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पार्टी आपके साथ है. पार्टी स्तर से इस मामले को लेकर डीजीपी व मुख्यमंत्री को पत्र भेजे जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें