19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : गोविंदा आला रे से लेकर साईं तेरो नाम से गूंजा शहर

भागलपुर : जन्माष्टमी पर रविवार को शहर के घर-घर में श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और रात्रि 12 बजे जन्मोत्सव मनाया. जन्मोत्सव पर घर-घर बधाइयां गायी गयी और श्रद्धालु झूमने लगे. जन्मोत्सव को लेकर सभी मंदिरों और ठाकुरबाड़ी को भव्य सजावट की गयी थी. मंदिर व ठाकुरबाड़ी फूलों, बैलून व टुन्नी बल्ब की सजावट से जगमग-जगमग […]

भागलपुर : जन्माष्टमी पर रविवार को शहर के घर-घर में श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और रात्रि 12 बजे जन्मोत्सव मनाया. जन्मोत्सव पर घर-घर बधाइयां गायी गयी और श्रद्धालु झूमने लगे. जन्मोत्सव को लेकर सभी मंदिरों और ठाकुरबाड़ी को भव्य सजावट की गयी थी.
मंदिर व ठाकुरबाड़ी फूलों, बैलून व टुन्नी बल्ब की सजावट से जगमग-जगमग कर रहा था. शहर के सभी मंदिरों बूढ़ानाथ, कुपेश्वर नाथ, गोपेश्वर नाथ, दुग्धेश्वर नाथ, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ आदि में सुबह से पूजा करने वालों की भीड़ उमड़ी.
देखते ही बन रहा था लोगों का उत्साह: जन्मोत्सव मनाने के बाद ही श्रद्धालुओं ने फलाहार कर व्रत तोड़ा. लोग आनंदित थे कि धरती पर श्रीकृष्ण के रूप में भगवान जन्म लेंगे. जन्मोत्सव मनाने को लेकर पूरा शहर आनंद में डूबा था.
लोग रात्रि 12 बजने का इंतजार कर रहे थे, ज्यों-ज्यों घड़ी की सूई 12 बजने की ओर बढ़ रही थी. लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा था. 12 बजते ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सभी घर, मंदिर व ठाकुरबाड़ी में शुरू हो गयी और श्रद्धालु नाचने-गाने लगे. अलग-अलग मंदिरों व ठाकुरबाड़ी में धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. बूढ़ानाथ मंदिर में बाबा का शृंगार व आरती कार्यक्रम हुआ. इसके बाद जन्मोत्सव मनाया गया.
अन्नपूर्णा मंदिर में मटकी फोड़ कार्यक्रम: जगन्नाथ सूढ़ी लेन स्थित अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण में लड्डू गोपाल जन्माष्टमी मनाया. इस दौरान मटकी फोड़ लीला दिखायी गयी. लला को माखन मिश्री का भोग लगाया गया.
मौके पर श्याम शर्मा, रवि राज अत्रि, अनमोल कुमार शर्मा, रवि शर्मा, अंजनी शर्मा, सीमा महेशका, गोपाल महेशका, आशीष दाधीच आदि उपस्थित थे. बाल सुबोधनी पाठशाला समीप स्थित उदयराम की ठाकुरबाड़ी में श्याम सुंदर गौड़ के संचालन में जन्मोत्सव हुआ. दही टोला
लेन स्थित ठाकुरबाड़ी में पूजन हुआ. गोपाल जी की ठाकुरबाड़ी में भजन-कीर्तन हुआ.
अलीगंज राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में महोत्सव: अलीगंज स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हुआ. रितु राज म्यूजिकल ग्रुप के गुलशन कुमार, प्रियंका मिश्रा, अंजलि माही, दिलीप, विजय बिहारी, चंदन देवन ने एक से एक भजन प्रस्तुत किया. इस दौरान लंगर का आयोजन हुआ. मौके पर अध्यक्ष नरेश प्रसाद साह, राकेश रंजन केसरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें