गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के डभरा टोला में तीन भाइयों के आपसी विवाद में शनिवार को जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गये.घायलों का इलाज पीएचसी गोपालपुर में किया गया. दो पक्षों द्वारा गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. एक पक्ष के पांचू दास ने कहा है कि मैं और मेरी पत्नी उमा देवी मकई का जलावन काट रहे थे. पिकू दास बोलने लगा कि शिकार आ गया है. इसे मार कर इसी धार में फेंक देंगे. पिकू दास की पत्नी उषा देवी भी पानी में मकई का जलावन काट रही थी. यह सुनकर मैं तथा मेरी पत्नी डर से घर की तरफ भागे.
वे लोग हमें खदड़ते हुए हमारे घर में घुस गये. मेरी पत्नी का बाल पकड़ कर घर से घसीटते हुए आंगन में ले गये. वहां उसे पटक दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी. मैं बचाने गया विमल दास ने लाठी से मेरे हाथ पर मारा जिससे मेरे हाथ की हड्डी टूट गयी. घड़ी चूर गयी. विमल दास ने मेरी पीठ पर खंती से प्रहार किया. उसने मेरी पत्नी पर भी खंती से वार किया जो विमल दास की मां उषा देवी को ही लग गयी. सुभाष बचाने आया, तो ये लोग उससे भी भिड़ गये. सुभाष हरिजन की बेटी व दामाद के साथ भी मारपीट की. घटना के वक्त विशो दास व पागल दास मौजूद थे. पिकू दास, विमल, उषा देवी, माला देवी, फूलो देवी, शारदा कुमारी को आरोपित बनाया है.