Advertisement
आज गंगा में विसर्जित होगा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश
भागलपुर : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश शुक्रवार को भागलपुर पहुंंचेगी. पटना से अस्थि कलश लेकर रथ सड़क मार्ग से यहां पहुंच रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने बताया कि, अस्थि कलश रथ को पूरे शहर में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए घुमाया जायेगा. उसके बाद टाउन […]
भागलपुर : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश शुक्रवार को भागलपुर पहुंंचेगी. पटना से अस्थि कलश लेकर रथ सड़क मार्ग से यहां पहुंच रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने बताया कि, अस्थि कलश रथ को पूरे शहर में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए घुमाया जायेगा.
उसके बाद टाउन हॉल में श्रद्धांजलि सभा सह सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि अस्थि कलश का नेतृत्व बिहार सरकार के मंत्री राम नारायण मंडल कर रहे हैं. साथ में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष पुतुल देवी, सम्राट चौधरी, डॉ एनके यादव, ई शैलेंद्र, अमन पासवान, ललन पासवान व अर्जित शाश्वत चौबे रहेंगे. जबकि, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संतोष कुमार, दिलीप निराला, अभय घोष सोनू, विजय कुशवाहा, मुकेश कुमार, अभिनव कुमार सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ता लगे हुए हैं. अर्जित चौबे ने बताया कि, शुक्रवार को 12 बजे अलीगंज होते हुए रथ भागलपुर में प्रवेश करेगा.
अस्थी कलश यात्रा को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थी कलशयात्रा शुक्रवार को भागलपुर पहुंचेगी. अस्थी कलशयात्रा को लेकर जुटने वाली भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए भागलपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. जिन जगहों से अस्थी कलाशयात्रा गुजरेगी उक्त रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. अस्थी कलशयात्रा को स्कॉट पुलिस भी मुहैया करायी गयी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि भाजपा द्वारा दिये गये अस्थी कलश के रूट चार्ट के अनुसार पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
रूट पर पड़ने वाले चौक-चौराहों पर विशेष बलों की तैनाती रहेगी. अस्थी कलशयात्रा के दौरान विधि व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए वरीय पुलिस अधिकारी जुलूस के साथ बने रहेंगे. इसमें 12 जगहों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी. इनमें मिरजानहाट में अशोक कुमार, शीतला स्थान चौक पर चंद्रशेखर कुमार, गुरहट्टा चौक पर महेंद्र चौधरी, स्टेशन चौक पर ओमप्रकाश मंडल, खलीफाबाग चौक पर विश्वास पासवान, शंकर टॉकिज चौक पर राकेश कुमार, टाउन हाल मुख्य गेट पर राकेश कुमार, सभा स्थल पर राजेश कुमार, आदमपुर चौक पर दिलीप कुमार चौधरी, मनाली चौक पर मनोज कुमार, तिलकामांझी चौक पर सुनील कुमार व बरारी पुल घाट पर सबौर अंचलाधिकारी व जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत मौजूद रहेंगे.
कब क्या होगा
इशाकचक, भीखनपुर, मुंदीचक, स्टेशन चौक, मुख्य बाजार, वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, बूढ़ानाथ चौक होते हुए टाउन हॉल.
टाउन टॉल में सर्वधर्म प्रार्थना सभा होने के बाद अस्थि कलश मानिक सरकार चौक, आदमपुर चौक, तिलकामांझी चौक हाेते हुए बरारी पुल घाट में शाम चार से पांच बजे अस्थि कलश का विसर्जन किया जायेगा.
आज नवगछिया पहुंचेगी अस्थि कलश यात्रा, तैयारी हुई पूरी
नवगछिया. अटल जी की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार को दिन के 11:00 बजे नवगछिया के जाह्नवी चौक पहुंचेगा. यहां से साहू परबत्ता, खगड़ा, तेतरी व सिंधिया मकनपुर होते हुए नवगछिया के वैशाली चौक पर पर पहुंचेगी. यहां पर आयोजित कार्यक्रम में पुष्प अर्पित किया जायेगा. इसके बाद नवगछिया के मील टोला होते हुए जमुनिया के तुलसीपुर, ध्रुवगंज, रामगढ़ चौक, तेलघी, लत्तीपुर चौक, गौरीपुर, अमरपुर, बभनगामा, सोनबर्षा के दुमुहीं चौक, जमालपुर, मड़वा के महंत स्थान चौक, एनएच 31 नन्हकार, जयरामपुर, भ्रमरपुर दुर्गा स्थान, सतियारा, बीरबन्ना चौक, बलहा, नारायणपुर बाजार होते हुए पुनः एनएच 31 बस स्टैंड होते हुए खगड़िया के लिए प्रस्थान करेगी. रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग पुष्प अर्पित करेंगे. यह जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र व मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement