Advertisement
पीजी आइआरपीएम सेमेस्टर वन के छात्रों ने जतायी आपत्ति
भागलपुर : टीएमबीयू सत्र 2018-20 पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में सिलेबस से बाहर सवाल पूछने पर पीजी आइआरपीएम विभाग के छात्रों ने विरोध किया है. छात्रों के विरोध को देखते हुए केंद्राधीक्षक ने आइआरपीएम विभाग के विभागाध्यक्ष को सूचना दी. विभाग के हेड व शिक्षक परीक्षा केंद्र पीजी सांख्यिकी विभाग पहुंचे. विरोध कर रहे […]
भागलपुर : टीएमबीयू सत्र 2018-20 पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में सिलेबस से बाहर सवाल पूछने पर पीजी आइआरपीएम विभाग के छात्रों ने विरोध किया है. छात्रों के विरोध को देखते हुए केंद्राधीक्षक ने आइआरपीएम विभाग के विभागाध्यक्ष को सूचना दी.
विभाग के हेड व शिक्षक परीक्षा केंद्र पीजी सांख्यिकी विभाग पहुंचे. विरोध कर रहे छात्रों को समझाया. छात्रों ने बताया कि सेकेंड पेपर के ट्रेड यूनियन की परीक्षा थी. सिलेबस के अनुसार दो यूनिट की पढ़ाई क्लास में नहीं करायी गयी है. लेकिन उसी दो यूनिट से अधिकतर सवाल पूछे गये थे.
हेड ने कहा कि जिस सवाल का उत्तर जान रहे हैं, उसी का जवाब दें. आगे ऐसी गड़बड़ी नहीं हो, इसका ध्यान रख जायेगा. हेड के आश्वासन के बाद छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा में 28 छात्र-छात्रा शामिल हैं. केंद्राधीक्षक प्रो एसके आजाद ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement