23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बिहार बंद, सड़क पर उतरेंगे वाम दल के कार्यकर्ता

भागलपुर : भाकपा, माकपा, भाकपा-माले व एसयूसीआइ-सी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को बिहार बंद का एलान किया गया. इसे लेकर बुधवार को भागलपुर शहर के मोहल्ले व गांव-गांव में वाहनों से संपर्क अभियान चलाया गया. बंद को लेकर कांग्रेस की ओर से विधायक अजीत शर्मा व युवा राजद की ओर से प्रदेश प्रवक्ता अरुण […]

भागलपुर : भाकपा, माकपा, भाकपा-माले व एसयूसीआइ-सी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को बिहार बंद का एलान किया गया. इसे लेकर बुधवार को भागलपुर शहर के मोहल्ले व गांव-गांव में वाहनों से संपर्क अभियान चलाया गया. बंद को लेकर कांग्रेस की ओर से विधायक अजीत शर्मा व युवा राजद की ओर से प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने समर्थन देने की बात कही.
वाम दल के नेताओं ने बताया कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह को बलात्कार व यातना गृह बनाने और महिलाओं व दलितों-गरीबों पर बढ़ते जुल्म के खिलाफ यह बंदी बुलायी गयी है. इसमें दूध, एंबुलेंस आदि आवश्यक सेवाओं को बंदी से मुक्त रखा गया है. भाकपा के जिला सचिव डॉ सुधीर शर्मा, माकपा के जिला प्रभारी दशरथ प्रसाद, भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, एसयूसीआई-सी के जिला प्रभारी दीपक कुमार मंडल के नेतृत्व में स्टेशन चौक से शहर के विभिन्न मार्गों पर मार्च निकाला जायेगा. उनके साथ ऐपवा समेत जनसंगठनों का समर्थन प्राप्त है.
ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने की बैठक : वामदलों द्वारा आहुत बिहार बंद के समर्थन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. उक्त निर्णय ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कोर ग्रुप की बैठक में लिया गया. अर्जुन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में रिंकु, रामानंद पासवान, गौतम कुमार प्रीतम, शंकर बिंद, अंजनी, सोनम, मिथलेश विश्वास उपस्थित थे.
नहीं चलेगी सरकारी बसें, रेल पुलिस ने की तैयारी : गुरुवार को भागलपुर बंद के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो और कार्यकर्ता कोई हंगामा न करे, इसको लेकर रेल पुलिस ने पूरी तैयारी की है. जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बंद को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है. वहीं बंद को लेकर पथ परिवहन विभाग के प्रमंडलीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बंद को लेकर निगम की बसों का परिचालन बंद रहेगा.
ट्रेनों के रूट में हुआ परिवर्तन : जमालपुर में आरआरआइ के लिए कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. सूत्रों ने बताया कि इसका नोटिफिकेशन भी निकाल दिया गया है. 13413/13483 फरक्का 20 से 28 सितंबर तक कटिहार बरौनी होकर पटना जायेगी, जबकि 13414/13484 फरक्का एक्सप्रेस 18 से 27 अगस्त तक कटिहार बरौनी होकर पटना प्रस्थान करेंगी, वहीं 13429 21 से 28 सितंबर तक कटिहार बरौनी होकर पटना जायेगी. जबकि 13430 ट्रेन 22 सितंबर को कटिहार बरौनी होकर पटना रवाना होगी, वहीं 14055/14056 ट्रेन 18 से 27 सितंबर कटिहार बरौनी होकर पटना तो 15648 गोवाहटी एक्सप्रेस 25 सितंबर को कटिहार बरौनी होकर पटना जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें