भागलपुर: सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ तेलघी जा रहे स्कॉर्ट पार्टी की गाड़ी में सवार आठ जवान सड़क दुर्घटना में रविवार की रात घायल हो गये. सांसद ने बताया कि हमारी गाड़ी के पीछे पुलिस के जवान स्कॉट कर रहे थे. अचानक पुलिस जीप का स्टीयरिंग फेल हो गया, जिससे गाड़ी 30 फीट नीचे गड्डे में जा गिरी. इस घटना में चार गाड़ी पर सवार सभी जवान घायल हो गये.
चार जवानों को अंदरूनी चोटें हैं व बाकी चार जवानों के हाथ-पैर व मुंह में चोट है. सभी जवानों को सांसद की गाड़ी व बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के वाहन से जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया.
जहां जवानों का इलाज डॉ मृत्युंजय चौधरी व अन्य चिकित्सकों ने मिल कर किया. श्री चौधरी ने बताया कि जवानों में बोन इंज्यूरी नहीं है. हल्की -फुल्की चोटें हैं इसमें और कोई बात नहीं है. एक्सरे रिपोर्ट के बाद अगर कोई परेशानी होगी तो उसका भी इलाज किया जायेगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी,मृणाल शेखर सहित अन्य पुलिस के जवान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.