Advertisement
प्रोविजनल प्रमाणपत्र नहीं मिलने से छात्रों ने परीक्षा विभाग में किया हंगामा
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में पार्ट थ्री का प्रोविजनल प्रमाणपत्र नहीं मिलने से गुस्साये छात्रों ने हंगामा किया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा के दौरान विभाग के कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड ने छात्रों के साथ धक्का-मुक्की की. कुछ देर के लिए विवि में अफरातफरी का माहौल मचा रहा. हंगामा को […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में पार्ट थ्री का प्रोविजनल प्रमाणपत्र नहीं मिलने से गुस्साये छात्रों ने हंगामा किया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा के दौरान विभाग के कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड ने छात्रों के साथ धक्का-मुक्की की. कुछ देर के लिए विवि में अफरातफरी का माहौल मचा रहा. हंगामा को लेकर दूसरे शाखा के लोग भी परीक्षा विभाग पहुंचने लगे. शनिवार शाम करीब चार बजे की घटना है.
हालांकि विवि के अधिकारी का दावा है कि छात्रों को प्रोविजनल प्रमाणपत्र दिये जा रहे हैं. सूचना मिलने पर प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास परीक्षा विभाग पहुंचे. आंदोलित छात्रों को शांत कराया. उन छात्रों को भरोसा दिलाया कि प्रोविजनल प्रमाणपत्र देने की व्यवस्था की जा रही है. इसके बाद छात्र-छात्राएं शांत हुए. प्रोक्टर ने परीक्षा विभाग के अधिकारी व संबंधित कर्मचारियों से बात कर प्रोविजनल प्रमाणपत्र शीघ्र तैयार कर देने का निर्देश दिया. देर शाम तक प्रमाणपत्र लेने के लिए विवि में छात्र-छात्राएं डटे रहे.
छात्र शशि कुमार कुंदन ने बताया कि अपनी बहन के साथ प्रोविजनल प्रमाण पत्र लेने के लिए 25 जुलाई से विवि का चक्कर लगा रहे हैं. इसके बाद भी कहा जा रहा था कि सोमवार को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. छात्र का आरोप था कि परीक्षा विभाग के कर्मचारी व निजी गार्ड ने धक्का-मुक्की की. छात्र ने बताया कि रविवार व सोमवार को पटना में बीएड नामांकन के लिए काउंसेलिंग है. इसमें पार्ट थ्री का प्रोविजनल प्रमाणपत्र जमा लिया जा रहा है.
लखीसराय से आये छात्र मुकेश कुमार व जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ही प्रोविजनल प्रमाणपत्र लेने के लिए आवेदन दिये थे. लेकिन अब तक प्रमाण पत्र नहीं दिये गये हैं. जबकि उनलोगों का सोमवार को पटना में बीएड काउंसेलिंग होना है.
दोपहर बाद एजेंसी ने प्रमाणपत्र बनाना शुरू किया
विवि में रिजल्ट तैयार करने वाली बाइट-शॉपी एजेंसी शनिवार को दोपहर तक काम बंद रखा. करीब ढ़ाई बजे के बाद से प्रमाणपत्र बनाने का काम शुरू किया. विवि सूत्रों के अनुसार बकाया राशि भुगतान नहीं किये जाने पर पिछले 10 दिनों से काम बंद कर दिया था. प्रोविजनल प्रमाणपत्र तैयार करने के लिए विवि के अधिकारी ने दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद से एजेंसी ने काम करना शुरू किया है.
प्रोविजनल प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए कागज नहीं
विवि में प्रोविजनल प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए कागज तक नहीं है. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित लोगों से बात कर कागज उपलब्ध कराने के लिए कहा. इसके बाद ही प्रमाणपत्र तैयार किये जा रहे हैं.
स्पेशल व्यवस्था कर छात्रों को प्रमाणपत्र उपलब्ध करायें
प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास ने परीक्षा विभाग के अधिकारी से कहा कि स्पेशल व्यवस्था कर छात्रों को प्रोविजनल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये. रविवार व सोमवार को होने वाले काउंसेलिंग वाले छात्रों को पहले प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये. वहीं प्रमाणपत्र लेने के लिए छात्र-छात्राएं विवि में शनिवार देर शाम तक डटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement