Advertisement
25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी सत्तन यादव गिरफ्तार
भागलपुर : जिले का चर्चित अपराधी और 25 हजार के इनामी सत्तन यादव को भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार देर रात सिटी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने सत्तन को नाथनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. सत्तन पर जिलेभर में डेढ़ दर्जन से भी अधिक अपराध के संगीन मामले दर्ज हैं. […]
भागलपुर : जिले का चर्चित अपराधी और 25 हजार के इनामी सत्तन यादव को भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार देर रात सिटी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने सत्तन को नाथनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. सत्तन पर जिलेभर में डेढ़ दर्जन से भी अधिक अपराध के संगीन मामले दर्ज हैं.
इसमें वकील मनोहर यादव हत्याकांड व पूर्व राजद जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव हत्याकांड समेत यूको बैंक डकैती सबसे चर्चित हैं. इसके अलावा गिरफ्तार करने आयी पुलिस पार्टी पर बम से हमला कर वह फरार होने में भी कामयाब रहा था. इनामी सत्तन यादव की गिरफ्तारी और उससे जुड़ी तमाम जानकारियों को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
इस दौरान एसएसपी ने बताया कि सत्तन पिछले 25 वर्षों से फरार चल रहा था. सूचना संकलन के आधार पर सत्तन यादव की गिरफ्तारी की गयी है. उन्होंने बताया कि सत्तन यादव की पहचान नहीं होने की वजह से पुलिस काफी दिनों से उसकी पहचान करने और उसकी सूचना देने वाले के इंतजार में थी. उसके बारे में सूचना मिली थी कि, वह झारखंड के गोड्डा जिले में रहकर नाथनगर समेत आसपास के इलाकों में प्लॉटिंग का काम कर रहा है.
कुछ दिन पहले ही पुलिस को सूचना मिली कि, जमीन की एक डील को लेकर सत्तन भागलपुर आने वाला है. इसके बाद मामले में सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें बरारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष संतोष शर्मा, डीआइयू कर्मी राकेश कुमार शामिल थे.
रविवार को सत्तन के भागलपुर पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद और गुप्त सूचना के आधार पर नाथनगर में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 1993 से अपराध की दुनिया में सक्रिय अपराधी सत्तन की गिरफ्तारी को एसएसपी समेत जिला के सभी अधिकारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement