Advertisement
बिहार बोर्ड का खेल, टीएमबीयू में बताया डीएवी को कॉलेज
भागलपुर: पार्ट वन में नामांकन को लेकर छात्रों के मोबाइल पर बिहार बोर्ड द्वारा भेजी जा रही जानकारी ने छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में छात्र टीएमबीयू अंतर्गत कॉलेजों को पहला च्वाइंस बताया है. मामला प्रकाश में तब आया, जब एक छात्र सोमवार को डीएसडब्ल्यू से जानकारी लेने पहुंचा कि टीएमबीयू के […]
भागलपुर: पार्ट वन में नामांकन को लेकर छात्रों के मोबाइल पर बिहार बोर्ड द्वारा भेजी जा रही जानकारी ने छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में छात्र टीएमबीयू अंतर्गत कॉलेजों को पहला च्वाइंस बताया है. मामला प्रकाश में तब आया, जब एक छात्र सोमवार को डीएसडब्ल्यू से जानकारी लेने पहुंचा कि टीएमबीयू के अंतर्गत डीएवी कॉलेज कहा है. कुछ देर के लिए डीएसडब्ल्यू भी चाैक गये, फिर छात्र को बताया कि यह कॉलेज टीएमबीयू में नहीं है.
जेपी विवि छपरा में है. टीएनबी कॉलेज से इंटर करने वाले छात्र प्रभात कुमार ने बताया कि पार्ट वन में नामांकन के लिए बोर्ड ने उसके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आवंटित विवि व कॉलेज की जानकारी दी. बोर्ड ने उसे टीएमबीयू के तहत डीएवी कॉलेज आवंटित किया है. इसे लेकर वह परेशान है, जबकि रजिस्ट्रेशन के दौरान टीएमबीयू से संबंधित कॉलेजों का च्वाइंस दिया था.
मामले को लेकर टीएनबी कॉलेज प्रशासन ने छात्र को बोर्ड से शीघ्र संपर्क करने के लिए कहा है. वहीं, दूसरी ओर दूसरी तरफ एसएम कॉलेज में बोर्ड से आयी मेरिट लिस्ट में कई छात्राओं को बताया नहीं गया कि उनका विषय क्या है. छात्राओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर बोर्ड के द्वारा इसकी जानकारी नहीं दी गयी. प्राचार्य डॉ अर्चना ठाकुर ने बताया कि साेमवार को कुछ छात्राएं आयी थी. छात्राओं ने बताया कि ऑनर्स विषय का नाम ही नहीं दिया गया है.
टीएनबी कॉलेज में पार्ट वन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 16 नामांकन
बोर्ड से छात्रों की मेरिट लिस्ट आने के बाद टीएनबी कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. पहले दिन 16 छात्रों ने नामांकन कराया. इसमें साइंस में छह व कला में 10 नामांकन लिया गया. बोर्ड ने कॉलेज को दोनों संकायों में 564-564 छात्रों के नाम भेजे हैं. मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरुदेव पोद्दार ने बताया कि नेट स्लो रहने से छात्रों का नामांकन लेने में परेशानी हुई. मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया सुचारु रूप से शुरू हो जायेगी. एसएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ अर्चना ठाकुर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement