नारायणपुर : प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के दुधैला उच्च विद्यालय के छात्र ईशांत सिद्धार्थ 422 अंक लाकर भागलपुर जिले में तीसरा टॉपर बन जिला सहित नारायणपुर का नाम रोशन किया है. ईशांत प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि प्रारंभिक पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय दुधैला से शुरू हुई. सफलता का श्रेय मां शिवानी सिन्हा व पिता रवि राज पटेल व बहन लक्षित पूर्णिमा व साइंस शिक्षक विधानंद सर को बताया. पिता किसान के साथ सीमेंट छड़ के व्यवसायी हैं, तो मां गृहणी हैं.
Advertisement
422 अंक लाकर इशांत सिद्धार्थ बने भागलपुर जिले के तीसरे टाॅपर
नारायणपुर : प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के दुधैला उच्च विद्यालय के छात्र ईशांत सिद्धार्थ 422 अंक लाकर भागलपुर जिले में तीसरा टॉपर बन जिला सहित नारायणपुर का नाम रोशन किया है. ईशांत प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि प्रारंभिक पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय दुधैला से शुरू हुई. सफलता का श्रेय मां शिवानी सिन्हा व […]
इलाके में है खुशी की लहर, बेटे ने मान बढ़ाया
सुलतानगंज. मैट्रिक में 422 अंक लाकर जिले के तीसरे टॉपर बने सुलतानगंज, शाहाबाद निवासी रवि राज पटेल के पुत्र इशांत सिद्धार्थ. रिजल्ट निकलने के बाद जिले में तीसरे टॉपर की जानकारी मिलते ही परिजन उत्साह से भर उठे. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में पिता रवि राज पटेल ने कहा कि बेटे ने काफी मेहनत की थी. मेहनत का परिणाम अच्छा ही होता है. आगे मेहनत कर उंचा मुकाम हासिल करने की शुभकामना दी. इशांत ने बताया कि वह मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहता है. डॉक्टर बन देश की सेवा करने का लक्ष्य है. मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. मेहनत करने से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. मां शिवानी सिंहा सहित सभी परिजन सफलता पर हर्ष व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement