भागलपुर : भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में गरमी से परेशान लोगों के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा. मौसम पूर्वानुमान में बारिश की संभावना होने के बाद रविवार शाम से ही लोग बारिश की आस लगाये हुए थे. भागलपुर के आसपास के जिलों में कहीं -कहीं बारिश हुई. यहां आसमान में बादल छाये रहे.
बिजली भी चमकी, लेकिन देर रात तक बारिश नहीं हुई. रविवार की दोपहर में थोड़ी गरमी के बाद चार बजे के बाद काले बादल छा गये थे. लगातार बढ़ती जा रही गरमी से शुक्रवार को थोड़ी राहत मिलने के बाद शनिवार को तापमान फिर से 41.2 पहुंच गया था. रविवार को तापमान में लगभग तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. शहर का अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को भी तापमान 29 से 38 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में बताया गया कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के आसार हैं. हल्की बारिश की भी संभावना है.