भागलपुर : शहर में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही हैं. पिछले दो माह के भीतर पुलिस ने तीन बड़े चोर गिरोह का उद्भेदन किया और सरगना समेत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. लेकिन इन सब के बाद भी चोरी की वारदात नहीं रुक रही है. कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. लगातार बाइक चोरी की घटनाएं घट रही है.
बड़ी बात यह है कि एक भी बाइक चोरी मामले का पुलिस उद्भेदन नहीं पायी है. जबकि हबीबपुर के एक कबाड़ीखाने में पुलिस ने छापेमारी कर टुकड़ों-टुकड़ों में कई बाइक के पार्ट्स बरामद किये थे. लेकिन हबीबपुर और कोतवाली पुलिस में आपसी समन्वय नहीं रहने के कारण पुलिस को इस मामले में विशेष कोई सफलता नहीं मिल सकी. चोर लगातार खाली घरों को निशाना बना रहे हैं.इतनी घटनाओं के बाद भी शहरवासी घरों में ताला बंद कर लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं.