संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मान रही है पुलिस, जांच जारी
Advertisement
लापता छात्रा का शव बरारी पुल घाट में मिला
संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मान रही है पुलिस, जांच जारी सबौर बालिका उच्च विद्यालय में नौवीं की छात्रा थी भारती कुमारी, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट करवायी थी दर्ज पुलिस बोली-घरवालों को किशोरी के गंगा में छलांग लगाने के बारे में पहले से था पता भागलपुर : सबौर के फतेहपुर यादव टोली की रहनेवाली […]
सबौर बालिका उच्च विद्यालय में नौवीं की छात्रा थी भारती कुमारी, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट करवायी थी दर्ज
पुलिस बोली-घरवालों को किशोरी के गंगा में छलांग लगाने के बारे में पहले से था पता
भागलपुर : सबौर के फतेहपुर यादव टोली की रहनेवाली भारती कुमारी लाश देर रात बरारी पुल घाट पर मिली. छात्रा की परिजनों ने थाना जीरोमाइल की पुलिस के पास शुक्रवार की शाम उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. परिजनों के अनुसार भारती बालिका उच्च विद्याालय में नौवीं की छात्रा थी. वह सुबह स्कूल के लिए निकली, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी. काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिली तो घरवालों ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई.
घटनास्थल के कुछ चश्मदीदों के अनुसार भारती ने दोपहर तकरीबन एक बजे पुल से गंगा में छलांग लगा दी थी. नीचे गिरने के बाद वह तेज भंवर में जा फंसी और देर शाम वहां मौजूद कुछ लोगाें उसका शव बाहर निकाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और उसके पिता देवी यादव व अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी. दूसरी ओर, थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि, परिजनों को पहले से ही पता था कि, भारती ने गंगा में छलांग लगायी है. परिजनों ने इस मामले क्यों छिपाया, इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस भारती के परिजनों से भी इस संबंध में पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement