21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपं सफाईकर्मी अपने वेतन बढ़ोतरी पर अड़े रहे

डीसीएलआर के साथ सफाईकर्मियो की वार्ता बेनतीजा, हड़ताल जारी कहलगांव : नपं के ठेका सफाईकर्मी अपने वेतन बढ़ोतरी व अन्य मांगों के समर्थन में पिछले 12 जून से ही हड़तार पर हैं, जिसके कारण शहर कूड़े-कचरो से पूरी तरह से पट गया है. दुर्गंध से शहरवासी परेशान हो रहे है. महामारी फैलने की आशंका बढ़ […]

डीसीएलआर के साथ सफाईकर्मियो की वार्ता बेनतीजा, हड़ताल जारी

कहलगांव : नपं के ठेका सफाईकर्मी अपने वेतन बढ़ोतरी व अन्य मांगों के समर्थन में पिछले 12 जून से ही हड़तार पर हैं, जिसके कारण शहर कूड़े-कचरो से पूरी तरह से पट गया है. दुर्गंध से शहरवासी परेशान हो रहे है. महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. हड़ताली सफाईकर्मी से वार्ता करने पहुंचे डीसीएलआर रवि प्रसाद चौहान बैरंग वापस लौट गये. सफाईकर्मियों ने उनकी बात को अनसुना करते हुए कहा कि भागलपुर नगर निगम की तर्ज पर 311 रुपये का भुगतान किया जाये. फिलहाल दो घंटे चली वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो सका. इस बीच नपं अध्यक्ष बबीता देवी ने डीएम प्रणव कुमार को पत्र लिखकर 311 रुपये के भुगतान मामले में मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया है.
हुआ हंगामा
नपं के ठेका सफाईकर्मी से वार्ता करने के लिए डीसीएलआर रवि प्रसाद चौहान शुक्रवार को नपं कार्यालय पहुंचें. वार्ता में नपं अध्यक्ष बबीता देवी के पति राजकुमार सरसहाय, सफाई संयोजक रूपाली वर्मा के पति अखिलेश वर्मा, रमेश सहनी और सफाईकर्मी मौजूद थे. वार्ता के दौरान डीएसएलआर ने कहा कि मजदूरों की मांग जायज है. जुलाई माह में स्थायी समिति की बैठक बुलाकर निर्णय लेने के बाद ही 311 रुपये की मांग को पूरा किया जा सकता है. करीब दो घंटे चली वार्ता में केवल आइडी कार्ड, खाता खोलने पर सहमति हुई. पीएफ व बीमा पर कोई निर्णय नहीं हुआ. सफाईकर्मी अपने वेतन बढ़ोतरी की मांग पर अड़े रहे. सफाईकर्मियों ने कहा कि 311 रुपये के भुगतान के बाद ही हम सभी काम पर लौटेंगे. वार्ता समाप्ति के बाद सफाई कर्मियों ने डीसीएलआर की गाड़ी को रोककर कुछ देर तक हंगामा भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें