27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध न्यायालय कर्मी नहीं पहुंचे न्यायालय

कांड के रहस्यों को लेकर हाे रही कई तरह की चर्चाएं पुलिस ने कहा, अनुसंधान सही दिशा में, जल्द ही होगा पूरा खुलासा नवगछिया : न्यायालय कांड के दूसरे दिन ही दो आरोपितों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा की जा रही है कार्रवाई जगजाहिर नहीं होने से आमलोगों चर्चा है कि कहीं पुलिस ने […]

कांड के रहस्यों को लेकर हाे रही कई तरह की चर्चाएं

पुलिस ने कहा, अनुसंधान सही दिशा में, जल्द ही होगा पूरा खुलासा
नवगछिया : न्यायालय कांड के दूसरे दिन ही दो आरोपितों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा की जा रही है कार्रवाई जगजाहिर नहीं होने से आमलोगों चर्चा है कि कहीं पुलिस ने इस कांड को ठंडे बस्ते में तो नहीं डाल दिया. पुलिस इस घटना के बारे में बता रही है कि इस कांड में पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में है और जल्द ही इस घटना की पूरी कहानी लोगों के सामने लायी जायेगी और सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
न्यायालय परिसर में भी कांड के रहस्यों को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है तो दूसरी तरफ कुछ डेली वेजेज पर कार्य करने वाले न्यायालय कर्मी शनिवार को न्यायालय नहीं आये. जानकारी मिली है कि ऐसे कर्मियों को सहयोग के लिए रखा जाता है, जिसका न्यायालय में किसी प्रकार का रिकाॅर्ड नहीं रहता है. ऐसे कर्मियों को रोजाना के हिसाब से मेहनताना दिये जाते हैं.
शनिवार को मामले की समीक्षा करने जिला जल के नवगछिया न्यायालय आने की संभावना है. जिला जज न्यायिक पदाधिकारियों के साथ कांड की समीक्षा करेंगे और किस तरह के अभिलेख जला कर नष्ट किये गये इस बात की समीक्षा करेंगे.
पूर्व सांसद ने की मामले की उच्च न्यायालय से जांच कराने की मांग
भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि न्यायालय में इतनी बड़ी घटना का होना लोकतंत्र के लिए खतरा है. इस कांड में असली अपराधी के बच जाने की संभावना बलवती है. ऐसे में मामले की जांच उच्च न्यायालय खुद करे और इसमें शामिल सभी अपराधियों को सजा देने का काम करे. पूर्व सांसद ने कहा कि इलाके के शातिर अपराधियों के एक जमात ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं है.
जांच को लेकर जेल में छापेमारी
न्यायालय कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए शुक्रवार को देर रात नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में नवगछिया उपकारा में सघन छापेमारी की गयी. जानकारी मिली है कि पुलिस ने उपकारा में कई विचाराधीन शातिरों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली है. छापेमारी के दौरान पुलिस को खैनी की पुड़िया, चुनौटी और चिलम बरामद किया है. जानकारी मिली है कि पुलिस को शातिर अपराधियों से पूछताछ के दौरान कई तरह के अहम सुराग हाथ लगे हैं. छापेमारी में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के साथ डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला, नवगछिया थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह, परवत्ता, गोपालपुर, नवगछिया व रंगरा थानों की पुलिस भी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें