भागलपुर : जिले भर में एक तो जर्जर लाइन है, ऊपर से इसका सही से रखरखाव नहीं हो रहा है. वहीं गर्मी के चलते बिजली का लोड बढ़ गया है. इसके चलते जिले में जलने वाले ट्रांसफॉर्मरों की संख्या तीन गुनी बढ़ गयी है. यानी, हर माह तकरीबन 50 की संख्या में ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं. यह आंकड़ा ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग कर्मशाला (टीआरडब्ल्यू) से रिप्लेस के लिए निर्गत होने वाले ट्रांसफॉर्मरों पर आधारित है. सामान्य महीने में 15 से 20 ट्रांसफार्मर जल रहे हैं. सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं.
जबकि सेंट्रल स्टोर, भागलपुर से काफी संख्या में नये जगहों पर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं. फिर भी बिजली का लोड कम नहीं हो रहा है. यहां हाल के दिनों में लगातार दो से तीन ट्रांसफाॅर्मर जल रहे हैं. जब तक रखरखाव कार्य सही से नहीं होता, तब तक ट्रांसफॉर्मरों के जलने की संख्या में कमी नहीं आयेगी. ट्रांसफॉर्मर जलने पर शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण इलाके में 72 घंटे में बदल तो दिया जाता है. मगर, जब तक बदला नहीं जाता, तब तक तो संबंधित इलाके के लोगों को परेशानी होती ही है.