28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर और डिप्टी मेयर द्वारा पार्षदों के साथ निगम हॉल में बुलायी गयी बैठक

भागलपुर : नगर सरकार के एक साल शनिवार को पूरे हो गये,लेकिन एक साल पूरे होने पर मेयर और डिप्टी मेयर द्वारा पार्षदों के साथ निगम हॉल में बुलायी गयी बैठक में पार्षदों में एकता नहीं दिखी. 51 पार्षद में आधे पार्षद दिखायी दिये. समीक्षा बैठक में निगम में नहीं हो रहे कार्य के बारे […]

भागलपुर : नगर सरकार के एक साल शनिवार को पूरे हो गये,लेकिन एक साल पूरे होने पर मेयर और डिप्टी मेयर द्वारा पार्षदों के साथ निगम हॉल में बुलायी गयी बैठक में पार्षदों में एकता नहीं दिखी. 51 पार्षद में आधे पार्षद दिखायी दिये. समीक्षा बैठक में निगम में नहीं हो रहे कार्य के बारे बातें हुई. पार्षद दिनेश तांती ने बैठक में कई बड़े सवाल किये. निगम के आपसी खीचातानी में 49 पार्षदों की बदनामी हो रही है. वहीं पार्षद अनिल पासवान ने भी कहा कि बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन नहीं हा रहा है. शहरवासियों को हमलोग शुद्ध पानी नहीं पिलाया जा रहा है. पार्षद प्रतिनिधि मो. अयाज ने कहा कि जहां बोरिंग हैं वहीं बोरिंग लगाया जा रहा है. लेकिन जहां बोरिंग नहीं है,उसका चयन नहीं किया गया है. इसके लिए सरकार को पत्र भेजा जाये.

पार्षद पंकज कुमार और गोविंद बनर्जी ने भी अपनी बात रखा.

बोलीं मेयर : मेयर सीमा साहा ने कहा कि हम सभी एकजुट हैं. क्या काम हुआ सप्ताह में एक दिन समीक्षा बैठक होगी. हर वार्ड में निरीक्षण होगा. निरीक्षण के क्रम मे हर वार्ड में जाया जायेगा,जिसमें संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद भी होंगे. वहीं मेयर सीमा साहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान परिस्थिति में नगर आयुक्त के द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत निगम कार्यालय को विवाद का अखाड़ा बना दिया गया. मेयर होने के नाते भी मुझे पार्षदों के नगर निगम कर्मी और पार्षदों के बीच उत्पन्न गतिरोध से संबंधित बातों को लेकर कभी भी विमर्श नहीं किया जाना निगम के कार्यों की विफलता परिलक्षित हुई है. कामों के प्रति निगम कर्मी को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति सजग करना हड़ताल का मुख्य कारण है. उन्होंने स्मार्ट सिटी में कार्य नहीं होने होने का कारण अनुभव हीन बताया.
एक साल पूरे होने पर भी 51 पार्षद नहीं जुट पाये एक साथ
हर माह निगम के आय-व्यय का लेखा-जोखा किया जाये सार्वजनिक
मेयर ने कहा हम सब एकजुट, सप्ताह में एक दिन होगी समीक्षा बैठक
डिप्टी मेयर ने कहा पहले दिन से नगर आयुक्त पर काम का दबाव देना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें