19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई के छूटे पसीने, कुछ ने कहा याद नहीं आ रहा

भागलपुर: झारखंड राज्य पात्रता परीक्षा 2006 प्रकरण के अनुसंधानकर्ता टी वर्धन ने शिक्षकों से दूसरे दिन गुरुवार को भी पूछताछ जारी रखी. दूसरे दिन पीजी भूगोल विभाग के सच्चिदानंद पांडेय, राम निवास पांडेय, उमेश प्रसाद सिंह, राम बहादुर मंडल, सबौर कॉलेज के मणिनाथ चौधरी, एसएम कॉलेज की हेलेन मेरी माइकल, मारवाड़ी कॉलेज के बद्री नारायण […]

भागलपुर: झारखंड राज्य पात्रता परीक्षा 2006 प्रकरण के अनुसंधानकर्ता टी वर्धन ने शिक्षकों से दूसरे दिन गुरुवार को भी पूछताछ जारी रखी. दूसरे दिन पीजी भूगोल विभाग के सच्चिदानंद पांडेय, राम निवास पांडेय, उमेश प्रसाद सिंह, राम बहादुर मंडल, सबौर कॉलेज के मणिनाथ चौधरी, एसएम कॉलेज की हेलेन मेरी माइकल, मारवाड़ी कॉलेज के बद्री नारायण सिंह, पीजी फिजिक्स के कृष्ण नंदन कुमार व बीपी सिंह से पूछताछ होना निर्धारित था. इसके साथ-साथ एक दिन पहले कई शिक्षक पूछताछ में शामिल नहीं हो सके थे. बताया जा रहा है कि पहले दिन छूटे कुछ शिक्षक भी दूसरे दिन के पूछताछ में शामिल हुए.

शिक्षकों को लेरर के साक्षात्कार में शामिल होने को लेकर सीबीआइ के कई सवालों से गुजरना पड़ा. विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सीबीआइ के सवालों का सामना करने बारी-बारी से शिक्षक पहुंचे. अनुसंधानकर्ता के सवालों का कई शिक्षकों को जवाब नहीं सूझ रहा था. कई शिक्षक तो उनके सवालों का जवाब देने में ही उलझ गये. इसके बाद वे उलझते चले गये.

कई शिक्षकों ने मार्किग को लेकर पूछे गये सवालों पर कहा कि याद ही नहीं आ रहा, बाद में बतायेंगे. शुक्रवार को भी सीबीआइ के अनुसंधानकर्ता पूछताछ करेंगे. इसमें पीजी बॉटनी विभाग के आरपी उपाध्याय, मारवाड़ी कॉलेज के एमएस हुसैन जॉन, पीजी बॉटनी विभाग के लीला चंद साहा, अरुण कुमार सिंह, पीजी जूलॉजी विभाग के वीएन सिंह, सबौर कॉलेज के सुनील कुमार सिंह, पीजी जूलॉजी विभाग के तपन कुमार घोष, किशोर कुमार सिंह, टीएनबी कॉलेज के सर्वदानंद सिंह, पीजी बॉटनी विभाग के जेवीवी डोगरा, पीजी जूलॉजी विभाग की अमिता मोइत्र, पीजी कॉमर्स विभाग के सदानंद झा, सबौर कॉलेज के अजय कुमार झा, मारवाड़ी कॉलेज के महेंद्र कुमार सिंह, पीजी कॉमर्स विभाग के अशोक कुमार साहा व बिजय प्रसाद सिंह के नाम शामिल हैं.

पूछताछ को लेकर सीबीआइ की रांची एंटी करप्शन शाखा के एसपी ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र प्रेषित किया था. इसमें कहा गया था कि झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआइ झारखंड राज्य पात्रता परीक्षा 2006 से जुड़े मामले की जांच कर रही है. इस परीक्षा से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 35 शिक्षकों के संबंध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें