भागलपुर: सर, पति मुंबई में रहता है और यहां ससुर अपने साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डालता है. जब ससुर की बात नहीं मानी तो उन्होंने घर से निकाल दिया और दोनों बच्चों को अपने पास रख लिया. बच्चे काफी छोटे हैं और न जाने इस गरमी व धूप में किस हाल में होंगे. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में रोते हुए यह हाल बयां करती हैं खिरीबांध की बीबी नसरीन ने. जनता दरबार से उसे महिला हेल्पलाइन के लिए भेज दिया गया. साथ ही आवेदन को पुलिस अधीक्षक के पास भी भिजवा दिया गया है.
डीएम को दिये आवेदन में पीड़िता नसरीन ने बताया कि उसकी शादी असरफ नगर, सन्हौला निवीस मो नौशाद के साथ हुई थी. नौशाद इन दिनों मुंबई में रहता है और जरी का काम करता है.
उसे एक बेटा व एक बेटी है. उसकी एक शादीशुदा ननद भी अपने पांच बच्चों के साथ अपने मायके में ही रहती है. अपनी शिकायत में उसने बताया कि उसका ससुर हमेशा उस पर नाजायज संबंध बनाने का दबाव डालता है. जब उसने इनकार कर दिया तो तीन माह पहले उसे घर से निकाल दिया और उसके दोनों बच्चों को वहीं रख लिया. जब उसने इस संबंध में अपने पति को बताया तो उसने भी पिता के कहे अनुसार ही रहने की बात कही. उसने थाने में भी आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उसने अपने बच्चों को वापस दिलाते हुए इंसाफ की गुहार लगायी है.
इसके अलावा संपूर्ण झुग्गी-झोंपड़ी संघर्ष समिति ने जनता दरबार में आवेदन देकर सभी भूमिहीनों को बसाने की मांग की है. डीएम बी कार्तिकेय ने आवेदन को अपर समाहर्ता के पास भिजवा दिया है. पुरैनी दक्षिणी क्षेत्र जगदीशपुर निवासी मो. जुल्फकार ने आवेदन देकर अपने पुस्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बनाने व उसका रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत दी है. डीएम ने इसकी जांच का जिम्मा सदर अनुमंडलाधिकारी को सौंपा है. जनता दरबार में कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए.