Advertisement
भागलपुर नगर निगम में विवाद के कारण विकास प्रभावित
भागलपुर : पिछले कुछ माह से नगर निगम को किसी की नजर लग गयी है. कुछ माह से निगम में विकास की जगह सिर्फ विवाद की उपज हुई है. कभी नगर आयुक्त और मेयर के बीच विवाद तो कभी मेयर के खिलाफ नगर आयुक्त के सपोर्ट में कर्मचारियों का मामला. और अब पिछले दो दिनों […]
भागलपुर : पिछले कुछ माह से नगर निगम को किसी की नजर लग गयी है. कुछ माह से निगम में विकास की जगह सिर्फ विवाद की उपज हुई है. कभी नगर आयुक्त और मेयर के बीच विवाद तो कभी मेयर के खिलाफ नगर आयुक्त के सपोर्ट में कर्मचारियों का मामला. और अब पिछले दो दिनों से डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त के बीच नाला निर्माण को लेकर उपजा विवाद.
यह विवाद शहर तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि यह सोशल मीडिया तक पहुंच गया. इन विवादों के कारण शहर में विकास की गति ठहर सी गयी है. सामान्य बोर्ड और स्थायी समिति द्वारा लिये गये निर्णय पर अनुपालन नहीं हो रहा है. निगम द्वारा कई ऐसे निर्णय लिये गये जिसका अनुपालन सही तरीके से नहीं हो रहा है.
कूड़ा उठाव के बाद ब्लीचिंग-चूना का नहीं होता छिड़काव : शहर के मुख्य मार्ग से लेकर वार्ड के गली-मोहल्ले में अब ब्लीचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव नहीं होता है. सामान्य बोर्ड की बैठक में भी पार्षदों ने इस बात को उठाया था. जब कोई पर्व-त्योहार आता है तब ही छिड़काव होता है. इससे लोगों को परेशानी होती है.
सिटी बजा कर घर से कूड़ा उठाव नियम का नहीं हो रहा पालन : निगम द्वारा शहर के वार्ड के सभी घरों से सिटी बजा कर कूड़ा उठाव की बात कही गयी थी. निगम द्वारा घर से सिटी बजा कर कूड़ा का उठाव बहुत ही कम वार्ड से होता है. जबकि निगम द्वारा हर वार्ड के हर घर में इस योजना को लागू करने की बात कही गयी थी.
नहीं हो रही ठीक से फॉगिंग : शहर के कई जगहों पर नाला का पानी सड़क पर बहने के कारण लोगों को परेशानी होती है. जलजमाव के कारण मलेरिया और डेंगू का प्रकोप फैलता है. लेकिन निगम इसके रोकथाम के लिए फॉगिंग नहीं करवाता है. एक माह पहले निगम द्वारा फॉगिंग मशीन निकाली गयी थी लेकिन छिड़काव नहीं किया गया. छह साल में एक माह भी सही से मशीन नहीं चली है.
इधर, गहराया पेयजल संकट पानी को लेकर मारामारी
कनकैथी में डंपिंग ग्राउंड के लिए प्रशासन ने जमीन देख लिया है. जमीन को देखे महीनों हो गये, लेकिन इस पर आगे कोई काम नहीं हुआ है. इसकी फाइल भूमि सुधार विभाग पटना को भेज दी गयी है. लेकिन अभी तक वहां से कोई निर्देश आया ही नहीं है. पुरानी सराय में अभी कूड़ा गिराया जा रहा है. लेकिन रास्ते में फिर से पानी भरेगा तो बारिश के समय शहर में कूड़ा डंप होगा.
महामारी फैलने की आशंका रहती है. पार्किंग की नहीं है सुविधा : शहर में एक भी जगह पार्किंग की सुविधा नहीं है. दो साल पहले निगम ने शहर के चार जगहों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की थी. लेकिन छह माह बाद यह बंद हो गया. अभी इस पर कुछ नहीं हो रहा है.
जर्जर मकानों को निगम की नोटिस नहीं : निगम के होल्डिंग टैक्स शाखा के सभी तहसीलदारों द्वारा शाखा प्रभारी के निर्देश पर हर वार्ड में जर्जर आवासीय मकानों को चिन्हित किया गया था. 167 ऐसे मकानों की सूची बना कर योजना शाखा को सौंप दी. पर कुछ नहीं हुआ.
भागलपुर : शहर में एक बार फिर पेयजल संकट गहराने लगा है. मेयर सीमा साहा के वार्ड 50 में छठी बार बोरिंग का मोटर जल गया. इतना ही नहीं ट्रांसफॉर्मर जलने से निजी बोरिंग से पानी आना मुश्किल हो गया.
वार्ड एक में पांच दिनों से मोटर जलने से हजारों लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. वार्ड एक अंतर्गत मसकन बरारी के सचिन प्रसाद ने बताया कि मकदूम शाह दरगाह के समीप बाेरिंग का मोटर जलने से 15 हजार लोगों में जल संकट गहरा गया है. एक टैंकर पानी भेजा जाता है, लेकिन पीने लायक पानी नहीं है. अन्य कामों के लिए पानी को लेकर मारामारी हो रही है.
मदन के सहयोग से मिल रहा पानी : मसकन बरारी के मदन अपने निजी बोरिंग से लोगों को पानी पिला रहा है. लोगों के लिए अलग नल लगाकर पानी दे रहा है. फिर भी हजारों लोगों के लिए एक नल पर्याप्त नहीं है. पार्षद सुनीता देवी ने बताया कि मोटर ठीक कराने के लिए मिस्त्री को बुलवाया है. शुक्रवार को पानी चलने लगेगा. चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने से निजी बोरिंग का पानी भी नहीं मिल रहा.
एक भी चिंगारी उड़ी, तो नीचे बसा बाजार हो सकता है खाक
यह बाजार क्षेत्र स्थित लोहिया पुल है. इस पर रोज लीची की दुकान सजती है. इसके लिए पुलिस को पैसे मिलते हैं. लीची बेचनेवाले पत्तों को जमा कर देते हैं, निगम इन्हें साफ नहीं करता. गुरुवार को किसी ने पुल पर ही आग लगा दी. पर्यावरण की ऐसी-तैसी हुई ही, अगर एक भी चिंगारी उड़ कर किसी दुकान पर जाती, तो देखते ही देखते पुल के नीचे व बगल में बसा बाजार खाक हो सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement