Advertisement
तो 3 साल में लौट जायेगी वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी
भागलपुर : शहर के 350 क्लिनिक, मेडिकल कॉलेज और चोरी छिपे अवैध तरीके से चलाये जा रहे क्लिनिक से निकलनेवाला मेडिकल कचरा शहरियों के लिए सिरदर्द बन सकता है. वजह है, शहर के ज्यादातर क्लिनिक मेडिकल कचरा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को देने में आनाकानी कर रहे हैं और थोक के भाव में कचरा जहां-तहां फेंक […]
भागलपुर : शहर के 350 क्लिनिक, मेडिकल कॉलेज और चोरी छिपे अवैध तरीके से चलाये जा रहे क्लिनिक से निकलनेवाला मेडिकल कचरा शहरियों के लिए सिरदर्द बन सकता है. वजह है, शहर के ज्यादातर क्लिनिक मेडिकल कचरा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को देने में आनाकानी कर रहे हैं और थोक के भाव में कचरा जहां-तहां फेंक कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. यदि ऐसे ही हालात बने रहे, तो अगले तीन साल में वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी शहर छोड़कर भाग जायेगी.
अपना पैसा बचाने के लिए लोगों की जान डाल रहे जोखिम में…
मेडिकल कचरा के प्रबंधन के लिए पहले क्लिनिक को कंपनी के पास रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. इस एवज में क्लिनिक को प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. जबकि, हर महीने कचरा उठाने के एवज में 1350 रुपये देने पड़ते हैं. ऐसे में सालाना 17400 रुपये कंपनी को देने के बदले शहर के ज्यादातर क्लिनिक अपने पास कचरे के ढेर में ही अपना मेडिकल वेस्ट फेंकने में समझदारी दिखाते हैं.
आइएमए ने भी खड़े किये हाथ
मेडिकल कचरे को लेकर आइएमए ने भी अपने हाथ खड़े कर दिये हैं. अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह ने बताया कि संगठन क्लिनिक संचालक से मेडिकल कचरे को लेकर सिर्फ आग्रह ही कर सकता है, हम उन्हें इसके लिए बाध्य नहीं कर सकते.
प्लांट के रहने का क्या है फायदा
बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भागलपुर में प्लांट का होना बेहद जरूरी है. इसमें कचरे को निर्धारित ताप पर जला दिया जाता है और उसके बाद संक्रमण का खतरा समाप्त हो जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए इस प्लांट की स्थापना बिहार सरकार ने करायी थी.
17 जिलों का कचरा जलता है भागलपुर में
अररिया 73
अरवल 14
औरंगाबाद 44
बांका 63
बेगुसराय 258
गया 247
जमुई 51
जहानाबाद 21
कटिहार 130
खगड़िया 43
किशनगंज 128
लक्खीसराय 14
मुंगेर 91
नवादा 108
पूर्णिया 253
शेखपुरा 26
क्या कहते है डीएम
बायो मेडिकल वेस्ट का मामला गंभीर है. इसके रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी. किसी को भी प्रदूषण के नियम तोड़ने की इजाजत नहीं होगी. अस्पताल व क्लिनिकों को बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन नियम पूर्वक करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement