19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीबीएस परीक्षा का प्रश्न आउट करने वाले तीन मेडिकल छात्र धराये, छह एक्सपेल्ड

आर्यभट्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित सेकेंड ईयर की वार्षिक परीक्षा में पकड़ी गयी धांधली उत्तर लिखा पुर्जा बरामद मोबाइल देखकर उत्तर लिख रहे थे परीक्षार्थी व्हाट्सएप पर भेजा गया था प्रश्नपत्र व उत्तर भागलपुर : आर्यभट्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित एमबीबीएस सेकेंड इयर की वार्षिक परीक्षा में छह मेडिकल छात्रों को कदाचार के […]

आर्यभट्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित सेकेंड ईयर की वार्षिक परीक्षा में पकड़ी गयी धांधली

उत्तर लिखा पुर्जा बरामद
मोबाइल देखकर उत्तर लिख रहे थे परीक्षार्थी
व्हाट्सएप पर भेजा गया था प्रश्नपत्र व उत्तर
भागलपुर : आर्यभट्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित एमबीबीएस सेकेंड इयर की वार्षिक परीक्षा में छह मेडिकल छात्रों को कदाचार के आरोप में एक्सपेल्ड किया गया. सभी एक्सपेल्ड छात्र जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के हैं. छात्र भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में नकल करते धराये. छह में तीन छात्रों के पास से केंद्राधीक्षक ने उत्तर लिखा पुर्जा बरामद किया. वहीं तीन छात्रों को मोबाइल देखकर उत्तर लिखते धरा गया. मोबाइल देखकर उत्तर लिख रहे छात्रों के मोबाइल
एमबीबीएस परीक्षा का…
की जब पड़ताल की गयी, तो व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र की फोटो मिली. वहाट्सएप पर मौजूद प्रश्नपत्र की फोटो और मूल प्रश्नपत्र के सभी प्रश्न मिल गये. व्हाट्सएप पर इनके उत्तर भी मंगवाये गये थे. मोबाइल से नकल कर रहे तीन छात्रों को जीरोमाइल थाना की पुलिस पकड़कर ले गयी.
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत जीरोमाइल थाने में की गयी है. पुलिस छानबीन करे तो प्रश्न आउट करनेवाले पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकता है. जिन तीन छात्रों के पास मोबाइल और इससे नकल करते धरा गया है, उनके नाम रोहित कृष्ण, शहरयार अली व हुसनैन कबीर है. दो छात्रा और एक छात्र को चिट पुर्जे से नकल करते धरा गया. सभी छह छात्रों को एक्सपेल्ड कर इसकी लिखित जानकारी आर्यभट्ट ज्ञान विवि को भेज दी गयी है.
परीक्षा केंद्र से प्रश्न की फोटो खींचकर आउट किया गया
कॉलेज के प्राचार्य डाॅ निर्मल कुमार ने बताया कि एमबीबीएस की सेकेंड इयर की वार्षिक परीक्षा का प्रश्न आउट हो गया है. जिन छात्रों के मोबाइल पर प्रश्न की फोटो बरामद हुई यह किस जगह से मंगवाया गया है, इसकी पड़ताल नहीं की गयी है. हालांकि यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि भागलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज में बने परीक्षा केंद्र से प्रश्न की फोटो खींचकर आउट किया गया है. प्राचार्य ने बताया कि प्रश्न इंजीनियरिंग कॉलेज से नहीं बल्कि कहीं और से आउट हुआ है. बरामद मोबाइल की पड़ताल के बाद जानकारी मिली कि प्रश्न और उत्तर का आदान-प्रदान व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाकर किया जा रहा था. ग्रुप में प्रश्न और इसके आंसर भेजने का मैसेज लिखा था. किताब के पेज की फोटो को भी ग्रुप में सेंड किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें