27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल पर दिन भर जाम, 40 मिनट का सफर चार घंटे में

भागलपुर/नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पर सोमवार को सुबह नौ बजे से देर शाम तक जाम लगा रहा. जाम का कारण सड़क निर्माण किया जाना बताया जा रहा है. सड़क निर्माण के मद्देनजर सुबह से ही पुल वन वे था, लेकिन वाहनों के अत्यधिक परिचालन व आवाजाही के कारण देखते ही देखते सेतु पूरी तरह से […]

भागलपुर/नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पर सोमवार को सुबह नौ बजे से देर शाम तक जाम लगा रहा. जाम का कारण सड़क निर्माण किया जाना बताया जा रहा है. सड़क निर्माण के मद्देनजर सुबह से ही पुल वन वे था, लेकिन वाहनों के अत्यधिक परिचालन व आवाजाही के कारण देखते ही देखते सेतु पूरी तरह से जाम की जद में आ गया. विक्रमशिला सेतु पर सुबह नौ बजते ही पूरी तरह से जाम लग गया था.
इस दौरान लोगों को भागलपुर आने जाने में तीन से चार घंटे लग रहे थे. दो पहिया वाहन चालकों को भी पुल क्रास करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. चार चक्का बड़े वाहनों को तीन से चार घंटे पुल को पार करने में लग रहा था. नवगछिया से खुलने वाले अधिकतर सवारी गाड़ी के चालक पैसेंजरों को जाह्नवी चौक के पास ही उतार कर वापस लौट जाते थे, तो दूसरी तरफ कई ऐसे लोग दिखे जो भागलपुर जीरो माइल से पैदल की जाह्नवी चौक पहुंच रहे थे. कड़ी धूप से लोगों की हालत खराब हो रही थी.
खास कर चार चक्का वाहन पर बैठे कई लोग पानी के लिए तरस रहे थे. स्थानीय लोग रवींद्र कुमार, राजेश कुमार, सुमित कुमार, अनमोल सिंह आदि अन्य ने कहा कि वह लोग तीन घंटे से जाम में फंसे हैं और पुल पार नहीं कर सके हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी जानते थे कि पुल पर काम चल रहा है, तो समय से पहले कोई न कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए. जाम के समय परवत्ता पुलिस ने जाम हटाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन पुलिस सफल नहीं हो पायी. परवत्ता थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण जाम की स्थिति थी. पुलिस ने जाम को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास भी की. देर शाम तक पुल पूरी तरह से चालू है.
आज तोड़े जायेंगे क्षतिग्रस्त चौथे एक्सपेंसन ज्वाइंट
जीरोमाइल, भागलपुर की तरफ से सेतु पर बायीं ओर के क्षतिग्रस्त तीसरे ज्वाइंट एक्पेंसन के आधे हिस्से को भी बदल दिया गया. मंगलवार से चौथे क्षतिग्रस्त एक्सपेंसन ज्वाइंट को तोड़ने का काम किया जायेगा. इस तरह से सेतु पर कुल चिन्हित आठ क्षतिग्रस्त एक्सपेंसन ज्वाइंट बदले जायेंगे. पहले चरण में बायीं ओर का जब कार्य पूरा हो जायेगा, तो दायीं ओर से ज्वाइंट एक्सपेंसन बदलने का कार्य शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें