21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरजीत की हत्या के लिए लकी ने साधा था शेरू मियां से संपर्क

तहकीकात. पुलिस रिमांड में शेरू ने दी कई अहम जानकारियां भागलपुर : अमरजीत हत्याकांड की जांच में जुटी एसआइटी के सामने गुरुवार को 72 घंटे के रिमांड पर लिये गये शेरू मियां ने हत्या के मीडियेटर लकी उर्फ शहनवाज, हत्या की सुपारी लेने वाला राणा मियां और हत्या करने वाले शूटरों के बारे में कई […]

तहकीकात. पुलिस रिमांड में शेरू ने दी कई अहम जानकारियां

भागलपुर : अमरजीत हत्याकांड की जांच में जुटी एसआइटी के सामने गुरुवार को 72 घंटे के रिमांड पर लिये गये शेरू मियां ने हत्या के मीडियेटर लकी उर्फ शहनवाज, हत्या की सुपारी लेने वाला राणा मियां और हत्या करने वाले शूटरों के बारे में कई अहम जानकारियां दीं. शेरू ने अमरजीत की हत्या के लिये लकी द्वारा संपर्क कराये जाने की बात कबूली है. हालांकि वह हत्या की साजिश रचने वाले का नाम नहीं बता पाया.
शेरू ने पुलिस को बताया है कि अमरजीत की हत्या के लिए अभिषेक के स्टाफ लकी उर्फ शहनवाज ने उससे संपर्क किया था. इसके लिए राणा मियां से बात करवाने की बात कही थी. जिसके बाद राणा के कहने पर उसने हत्या की सुपारी लकी से लेकर राणा मियां तक पहुंचवा दी. इसके अलावा शेरू ने पुलिस को राणा से संबंधित कई अहम जानकारियां भी दी हैं.
पुलिस ने शेरू मियां से हत्या के लिये लाये गये शूटरों की भी जानकारी ली. जिसमें कई नये नामों के भी होने की चर्चा है. उधर रिमांड पर लिये गये रिंकू ने पुलिस को अब तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी है. बता दें कि 72 घंटे के लिये रिमांड पर लिये गये रिंकू और शेरू को रिमांड पर लिये जाने के 48 घंटे पूरे हो गये हैं. पुलिस रविवार को दोनों आरोपियों को वापस जेल पहुंचा देगी. दूसरी ओर 19 अप्रैल को बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास मार्बल कारोबारी अमरजीत उर्फ बिट्टू की हत्या को आज एक माह पूरे हो गये. लेकिन अभी तक पुलिस अमरजीत की हत्या करने वाले शूटरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
जहां एक तरफ पुलिस ने अभिषेक, रिंकू सिंह और शेरू मियां को गिरफ्तार कर राणा मियां द्वारा सुपारी लेकर हत्या करवाने का खुलासा किया था. शुक्रवार को भी पूछताछ को लेकर सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर तिलकामांझी थाना में ही मौजूद रहे. अगले चौबीस घंटे के दौरान पूछताछ में पुलिस को और भी कुछ अहम खुलासे की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें