22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न,बांटी मिठाइयां

भागलपुर : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को मिली सफलता के बाद मंगलवार को भागलपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रोहित पांडे के नेतृत्व में खलीफाबाग चौक पर जश्न मनाया. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के बाद आपस में मिठाइयां खिला कर बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने इस जीत का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और […]

भागलपुर : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को मिली सफलता के बाद मंगलवार को भागलपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रोहित पांडे के नेतृत्व में खलीफाबाग चौक पर जश्न मनाया. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के बाद आपस में मिठाइयां खिला कर बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने इस जीत का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दिया. जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि यह विकास व संगठनात्मक रणनीति की जीत है.
जीत का यह सिलसिला सारे कार्यकर्ता बरकरार रखेंगे. इस मौके पर विभाग विस्तारक प्रदुम्न श्रीवास्तव, नभय चौधरी, बांका जिलाध्यक्ष विकास सिंह, नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, विजय कुशवाहा, सरस्वती कुमार, मुकेश सिंह, शशि शंकर राय, दिलीप निराला, संतोष कुमार, विपुल सिंह, मीडिया प्रभारी रोशन सिंह, राजीव तिवारी, मुकुल, उमाशंकर, सुनील सिंह, राजीव मिश्रा, विजय मित्रा, अभय घोष सोनू, मोंटी जोशी, श्वेता सिंह आदि मौजूद थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदमपुर चौक पर फोड़े पटाखे. भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आदमपुर चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सामने पटाखे फोड़े. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्ष 2008 के बाद एक बार फिर वहां की जनता ने सत्ता भाजपा के हाथ सौंपा. युवा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने कर्नाटक की जनता को धन्यवाद दिया. इस मौके पर सुधीर चौधरी, देव कुमार पांडेय, सुरेंद्र पाठक, मुन्ना सिंह, दिनेश मंडल, रणजीत कुमार, गौरव जायसवाल, पुष्पा प्रसाद, आलोक राय आदि मौजूद थे.
वैश्य चेतना परिषद में खुशी की लहर. कर्नाटक चुनाव में भाजपा को मिली सफलता पर वैश्य चेतना परिषद में खुशी की लहर है. इस मौके पर संयोजक अशोक कुमार साह, सचिव अजय शंकर प्रसाद, जगतराम साह कर्णपुरी, पूरण साह, जयप्रकाश साह, महेंद्र साह, ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद थे.
जीत की खुशी में बांटी मिठाई. कर्नाटक में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आयी है. सुशील मोदी फैंस एसोसियेशन के सदस्यों ने इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई बांटा. इस मौके पर प्रदीप जैन, विनोद सिन्हा, उज्जवल घोष, डॉ विनय गुप्ता, प्राणेश राय, मोंटी जोशी, संजय मोदी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें