बीहट : चकिया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया-एक पंचायत स्थित बीहट जलेलपुर निवासी भूषण सिंह के माता चिमनी पर विगत दिनों चिमनी के मुंशी पर हुए जानलेवा हमला प्रकरण में चकिया पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. मामले की जानकारी देते हुए चकिया ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि चिमनी भठ्ठे पर लगे सीसीटीवी के फुटेज और गिरफ्तार अपराधी के फोटो के मिलान के आधार पर सिमरिया गांव निवासी राम करण सिंह के पुत्र दिलीप कुमार उर्फ गुज्जो को गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने बताया कि सारे साक्ष्य के आधार पर पुअनि उमेश सिंह और पुलिस जवानों के सहयोग से गुरुवार की रात घर में छत पर सोये गुज्जो को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
और घटना में शामिल अन्य अपराधियों के भी नाम बताये. विदित हो कि बुधवार दो मई की देर रात तीन हथियारबंद नकाबपोश अपराधी चिमनी के मुंशी व जमुई निवासी बबलू सिंह को गोली मारकर फरार हो गये थे. घायल मुंशी को एलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन नाजुक स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था,जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. चकिया थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में दर्ज कांड सं-156/18 के अन्य फरार अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.