21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजात हो रहे बीमार

भागलपुर : पिछले 15 दिनों से पड़ रही भीषण गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. धूप में निकलने पर लोग बीमार पड़ रहे हैं. खास कर छोटे बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. वैसे प्राइवेट स्कूलों में गरमी छुट्टी हो गयी है फिर भी सरकारी स्कूलों में अभी छुट्टी नहीं दी गयी […]

भागलपुर : पिछले 15 दिनों से पड़ रही भीषण गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. धूप में निकलने पर लोग बीमार पड़ रहे हैं. खास कर छोटे बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. वैसे प्राइवेट स्कूलों में गरमी छुट्टी हो गयी है फिर भी सरकारी स्कूलों में अभी छुट्टी नहीं दी गयी है. ऐसे में स्कूली बच्चों के साथ-साथ नवजात बीमार बच्चों की संख्या सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ रही है. 15 दिनों में सिर्फ मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में करीब 200 बच्चों को भरती कर इलाज किया गया. इसमें अधिकतर लू व डायरिया से ग्रसित थे.

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आरके सिन्हा का कहना है कि अधिकतर बच्चे डायरिया, लू, सर्दी-खांसी से ग्रसित होकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत बच्चों में लू की वजह से कै-दस्त की शिकायत रहती है. इधर प्राइवेट नर्सिग होम में भी लू के शिकार मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. वरीय फिजिशियन डॉ प्रणव कुमार मिश्र ने बताया कि सरकारी अस्पतालों व प्राइवेट में अभी लू से ग्रसित मरीज आ रहे हैं. प्राइवेट में भी अधिकतर मरीजों में लू की शिकायत रहती है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय सिंह ने बताया कि लू के अलावा टायफाइड व जाैंडिस के मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें