27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : रिमांड पर पूछताछ के दौरान अभिषेक ने उगले कई राज

भागलपुर : पुलिस ने अमरजीत हत्याकांड मामले के नामजद अभियुक्त अभिषेक को रिमांड पर लेकर गुरुवार को तिलकामांझी थाना पहुंची. पर कुछ ही देर बाद अभिषेक को पुलिस किसी गुप्त स्थल लेकर चली गई. जहां दिनभर पुलिस की एक टीम ने उसके साथ गहन पूछताछ में जुटी रही. पूछताछ के दौरान अभिषेक को पुलिस को […]

भागलपुर : पुलिस ने अमरजीत हत्याकांड मामले के नामजद अभियुक्त अभिषेक को रिमांड पर लेकर गुरुवार को तिलकामांझी थाना पहुंची. पर कुछ ही देर बाद अभिषेक को पुलिस किसी गुप्त स्थल लेकर चली गई. जहां दिनभर पुलिस की एक टीम ने उसके साथ गहन पूछताछ में जुटी रही. पूछताछ के दौरान अभिषेक को पुलिस को अमरजीत उर्फ बिट्टू से संबंधित कई अहम जानकारियां दी हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने गुरुवार को शहर में कई ठिकानों पर छापेमारी की.
गुरुवार को पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही. जिसके बाद देर शाम हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ दिया गया. दूसरी तरफ मामले की जांच कर रही पुलिस की एक टीम शूटर गैंग की तलाश में मुजफ्फरपुर समेत सीवान जिला में भी छापेमारी के लिए पहुंची. हालांकि गुरुवार देर रात किसी के भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली थी.
अभिषेक के परिजनों ने मिलने के लिए लगायी गुहार
अभिषेक को रिमांड पर लिए जाने की सूचना पर गुरुवार सुबह से ही अभिषेक के परिजन तिलकामांझी थाना पहुंचे थे. वहीं अभिषेक को जेल से रिमांड पर लेकर तिलकामांझी थाना पहुंचते ही अभिषेक के परिजन उससे मिलने के लिए थानाध्यक्ष से मिन्नत करते रहे. परिजनों को जुटता देख पुलिस कुछ ही देर में अभिषेक को लेकर पूछताछ के लिए किसी गुप्त स्थल लेकर चली गई.
पूछताछ के दौरान किये गये कई सवाल
अभिषेक से पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके और अमरजीत के बीच के संबंध, अमरजीत से कैसे संपर्क में आया था अभिषेक, समेत शहर के कुछ बड़े लोगों से अमरजीत के संबंधों आदि के बारे में पूछताछ की गई.
सोशल मीडिया के जरिये हत्यारों तक पहुंचेगी पुलिस
भागलपुर पुलिस अमरजीत हत्याकांड को सुलझाने के लिए सोशल मीडिया की सहायता ले रही है. अपराधियों के वेरिफिकेशन के लिए पुलिस द्वारा कुछ संदिग्धों को सोशल मीडिया के जरिए वेरिफाय कराया गया है. वहीं वरीय पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सोशल मीडिया की सहायता से पुलिस अपराधियों के काफी करीब पहुंच चुकी है. मामले को सुलझाने में सोशल मीडिया अहम रोल निभाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें