* कानून हाथ में ले रहे लोग
भागलपुर : जिले में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. चोरों के आतंक से लोगों में आक्रोश हैं. अगर कहीं चोर पकड़ा जाता है, तो उसकी जम कर धुनाई की जाती है. अगर समय रहते पुलिस पहुंच जाती है तो चोर बच जाता है, नहीं तो उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी जाती है. सबौर थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव में रविवार की रात करीब दो बजे एक चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला था. चोर अपने तीन सहयोगियों के साथ गांव के देवन प्रसाद यादव के घर में चोरी करते समय पकड़ा गया था.
अंधेरे का लाभ उठा कर उसके सहयोगी भाग खड़े हुए. चोर का नाम पता मालूम नहीं हो सका. पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन पुलिस इस संबंध में एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर पायी. देवन यादव ने पुलिस को बताया था कि वह अपने घर में सोया था. देर रात घर के पीछे से तीन चोर कुल्हाड़ी, फरसा के साथ प्रवेश किये. इस बीच उनकी नींद खुल गयी. उसने देखा तीनों आंगन में टहल रहे हैं.
उसने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के ग्रामीण जमा हो गये. ग्रामीणों की पिटाई से चोर की मौत हो गयी. मजेदार बात तो यह कि चोर के परिजन भी सामने नहीं आये. अंतत: पुलिस ने चोर के शव का दाह संस्कार कर दिया.
पिछले एक सप्ताह की चोरी की घटनाओं पर नजर दौड़ाया जाये तो शहरी क्षेत्र में एक ही रात तीन थाना क्षेत्रों में चोरी हुई है. 29 मई की रात तिलकामांझी थाना क्षेत्र के तुलसी नगर कॉलोनी के वीरेंद्र कुमार चौधरी के घर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इसी दिन इशाकचक थाना क्षेत्र के पवन कुमार सिंह के घर भी चोरी हुई और इसी रात टीएनबी कॉलेज के हिंदी विभाग के शिक्षक अंजनी कुमार राय के आवास संख्या 14 में चोरी हुई.
* बाहर रहने पर ही हो रही चोरी
चोरी की ज्यादातर घटनाएं तब हुईं जब गृह स्वामी घर में नहीं थे. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के तुलसी नगर कॉलोनी के वीरेंद्र कुमार चौधरी ने पुलिस को बताया था कि जब वे घर पर नहीं थे उस समय उनके घर चोरी हुई. इशाकचक थाना क्षेत्र के पवन कुमार सिंह भी जब घर पर नहीं थे, तो उनके घर चोरी हुई. टीएनबी कॉलेज के हिंदी विभाग के शिक्षक अंजनी कुमार राय शाम में घर से बाहर गये थे, तो आवास संख्या 14 में चोरी हो गयी.