भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के बकाया छह माह के वेतन भुगतान में एक नया पेच लग गया है. वेतन की राशि का भुगतान ट्रेजरी से होना है.
ट्रेजरी ने विवि को एक फॉर्मेट थमाया है, जिसमें 14 प्रकार की जानकारी शिक्षक व कर्मचारियों के संबंध में मांगी है. विवि के तत्कालीन रजिस्ट्रार प्रो एसएन चौधरी ने 12 अप्रैल को सभी कॉलेजाें को पत्र जारी किया था. विवि ने कॉलेजों को फॉर्मेट भेज निर्देश दिया है कि इसे भरकर उपलब्ध कराएं. लेकिन अभी तक विवि को यह प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि फॉर्मेट मिलने से पहले वेतन का भुगतान नहीं होगा. सरकार ने नयी व्यवस्था के तहत अब ट्रेजरी से ही भुगतान करने का निर्देश दिया है. विवि द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के सितंबर 2017 से फरवरी 2018 तक शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन मद में मिले अनुदान कॉलेजों को देना है.
इसे लेकर ट्रेजरी ऑफिसर से बात हुई थी, जिसमें ट्रेजरी ऑफिसर ने अकाउंट नंबर व अन्य 14 प्रकार की जानकारियां मांगी हैं. भागलपुर विवि व मुुंगेर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के भुगतान के लिए ट्रेजरी को डाटा टीएमबीयू को ही उपलब्ध कराना है.