गोपालपुर : गोपालपुर प्रखंड के बोचाही गांव के अमित मंडल की पत्नी रीता देवी ने एंबुलेंस के अभाव में सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. प्रसव पीड़ा होने पर देर रात को परिजनों ने एबुलेंस के लिए पीएचसी गोपालपुर से संपर्क किया. पिछले कई महीनों से एंबुलेंस खराब रहने के कारण परिजन देर रात को खाट पर लाद कर प्रसूता रीता देवी को गोपालपुर पीएचसी लाया जा रहा था.
सैदपुर दुर्गास्थान के निकट मुख्य सड़क पर ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया. प्रसूता के महिला परिजनों ने सुरक्षित प्रसव तो करा लिया, परन्तु अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण प्रसूता बेहोश हो गयी. किसी तरह ऑटो कर परिजनों ने जच्चा-बच्चा को पीएचसी गोपालपुर लाया. गंभीर हालत में पीएचसी में जच्चा-बच्चा को भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.